सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच शनिवार को फिर एक बार जेडीयू और बीजेपी के बीच चल रहा खटपट सामने आ गया है. सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. नेता ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं. इस बात को सभी समझ लें. जनता की ताकत के कारण वे सीएम की गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि वो सीएम बने हैं.

nps-builders

जातीय जनगणना का फिर से उठाया मुद्दा

ललन सिंह ने कहा कि जनता नीतीश कुमार की ओर देखती है. जिधर उनका इशारा होता है, उधर ही वोट गिरता है. बिहार में समाज के नवनिर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. 2005 से आज तक वे समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. संबोधन के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है. जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगा.

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव दो-दो बार बिहार विधानमंडल से पारित हो गया है, इसके बावजूद ये नहीं कराया जा रहा तो ये गलत है. जातीय जनगणना सामाजिक हित में है. किस जाति की कितनी आबादी है, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.

Prashant Honda Ramnavmi -01

सीएम नीतीश कुमार ने किया काम

सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्राट अशोक के धरोहर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने जो काम किया है, उसको सभी जानते हैं. सम्राट अशोक की ख्याति फैलाने का मुख्यमंत्री न काम किया है. लेकिन आजकल समाज में कुछ विकृत विचारधारा के लोग हैं, जो अशोक के संबंध में अनाप शनाप बोलते हैं. उससे भी दुखद ये है कि उन्हें पुरस्कृत किया जाता है.

Source : ABP News

peter-england-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *