बिहार से शुरू हुए सियासी बदलाव का असर अब केंद्र की राजनीति में भी दिखने लगा है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर पहुंचे. वहां दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद केंद्र की राजनीति को लेकर बन रहे नए समीकरण की थोड़ी हवा सामने आई है.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबलोगों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. हमारी कोशिश होगी कि सब को एक मंच पर लाया जाए. नीतीश कुमार ने बहुत साफ तौर पर कहा कि वे विपक्ष के पीएम पद का चेहरा नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि सबलोग मिलकर जो तय करेंगे, वही चेहरा होगा.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्यों के विकास को लेकर शरद पवार से चर्चा हुई. शरद पवार ने हमलोगों के काम का समर्थन किया है. उन्होंने भी स्वीकार किया कि एक साथ लड़ेंगे तो देश के विकास का काम होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल केंद्र के लोग काम नहीं कर रहे हैं. एनडीए के लोग देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी बात सभी लोगों से हो रही है. जरूरत पड़ने पर एक साथ बैठकर चर्चा होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि मैडम (सोनिया) आएगी दिल्ली वापस तो फिर उनसे मिलने आऊंगा.

Source : News18

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *