बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम देश के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाले जाने की खबरों के बाद अब उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी है. बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग उठा कर नई बहस छेड़ दी है. मंगलवार को इंटरनेशनल वूमेन्स डे पर बिहार विधानसभा की तस्वीर बदली हुई नजर आई. सभी महिला विधायक पार्टी लाइन से अलग एक साथ एक मंंच पर दिखीं और सबने एक सुर में महिलाओं के हित में आवाज उठाई.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

तमाम महिला जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने जिस तरह पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण दिया है, उसी तरह विधानसभा में महिलाओं को भी आरक्षण दे. इस दौरान मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न देने की मांग उठाई. लेसी सिह ने नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसको देखते हुए उनको भारत रत्न दिया जाए.

वहीं, राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के लिए सीएम नीतीश कुमार से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है. जब से वो बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, लगातार महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं. इनके साथ-साथ सभी दलों की महिला विधायकों ने महिलाओं की बात उठाते हुए उनके लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की.

prashant-honda-muzaffarpur

दूसरी तरफ, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीजेपी के विधायक संजय सिंह ने विधानसभा में हलाला कानून के लिए प्रस्ताव लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर देश की मुस्लिम महिलाओं को रुढ़िवादिता के जकड़न से बाहर निकाला है, उसी तर्ज पर हलाला कानून भी लागू होना चाहिए.

Source : News18

nps-builders

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *