TECH
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम

पिछले साल टेलीकॉम कंपनियों ने प्लान्स को महंगा कर दिया था. इसके बाद सिम को भी एक्टिव रखना भी महंगा हो गया था. लेकिन, अब केवल 19 रुपये के प्रति महीने के रिचार्ज पर मोबाइल नंबर को एक्टिव रखा जा सकता है.
इसको लेकर BSNL ने एक 19 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान से 30 दिन तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है. जबकि Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने वाला सबसे सस्ता प्लान का रेंज 50 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक जाता है.
हालांकि, ये प्लान्स 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. जबकि BSNL 3G कनेक्टिविटी ऑफर करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G नेटवर्क 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, अगर आपको केवल नंबर एक्टिव रखना है तो 19 रुपये का रिचार्ज प्लान बेस्ट है.
आपको BSNL के 19 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं. BSNL की इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. कंपनी ने इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 रखा है. इस रिचार्ज से ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति मिनट हो जाता है.
इसको लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी उनका नंबर एक्टिव रहेगा. इससे उन्हें सभी सर्विस और इनकमिंग कॉल फैसिलिटी मिलती रहेगी.
अगर इस प्लान को कैलकुलेट किया जाए तो इस प्लान से आपको सालभर के लिए 19 x 12 = 228 रुपये ही खर्च करने होंगे. यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव रहेगा. ये प्लान BSNL की वेबसाइट पर Voice Voucher प्लान में लिस्ट किया गया है.
Source : Aaj Tak
TECH
आ गई दुनिया की पहली सोलर चार्जिंग लेंस वाली ये धाकड़ स्मार्टवॉच

भारतीय बाजार में दुनिया की पहली सोलर पावर से चलनी वाली जीपीएस फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच गार्मिन कंपनी हैं और इनका नाम Forerunner 955 Solar और Forerunner 255 series. गार्मिन की Forerunner 955 Solar स्मार्टफोन दुनिया की पहली जीपीएस पर चलने वाली सोलर चार्जिंग स्मार्टवॉच हैं. इस स्मार्टवॉच सीरीज को खासतौर से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो प्रोफेशनल और मिड लेवल के रनर्स को मिलता है.
फोररनर 955 सोलर में एक सोलर चार्जिंग पावर ग्लास लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो एथलीट को स्मार्टवॉच मोड पर 20 दिनों की बैटरी लाइफ और जीपीएस मोड पर 49 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है.
Forerunner 255 सीरीज में आती हैं दो स्मार्टवॉच
Forerunner 255 सीरीज के तहत फोररनर 255 एस और फोररनर 255 एस म्यूजिक एडिशन आती हैं. ये दोनों ही स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर स्मार्टवॉच मोड पर रहते हुए 14 दिन की बैटरी लाइफ देता है. वहीं जीपीएस मोड पर 30 घंटे का बैटरी लाइफ मिलती है.
Forerunner 955 Solar Smartwatch
Forerunner 955 Solar की बात करें तो इसमें ऑलवेज ऑन फुल कलर डिस्प्ले मिलती है. इसे सीधे सूरज की रोशनी में भी देखना आसान हो जाता है. इसमें टच स्क्रीन के अलावा 5 बटन्स दिए गए हैं, जो स्मार्टवॉच को कंट्रोल्स करने का फीचर्स देता है. इसमें हार्ट रेट फीचर्स दिया गया है. साथ ही इसमें अपकमिंग रेज की तैयारी के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं.
Forerunner 955 Solar गार्मिन कोच के साथ कंपेटेबल है. इसमें 5000, 10000, और हाथ मेराथान ट्रेनिंग प्लान के साथ आता है. यूजर्स में अपने गोल्स भी सेट कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच बिल्ट इन म्यूजिक कंपेटेबल के साथ आता है. इसमें लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर्स है, जो चुनिंदा लोगों को ही सेंड करने का विकल्प देता है, जो आपातकाल को डिटेक्ट करके भेजता है.
Garmin Forerunner 255 series
Garmin Forerunner 255 सीरीज की जीपीएस वॉच को रनर्स के लिए ही तैयार किया गया है. इसमें न्यू ट्रेनिंग मेट्रिक्स सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसकी परफोर्मेंस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद बढ़ाया जा सकता है. यह एमएम के साइज में आती है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है और जीपीएस मोड्स पर यह सिर्फ 30 घंटे का बैकअप देती है.
Source : TV9 Hindi
TECH
सुविधा: खुद रेलवे बताएगा वेटिंग टिकट कंफर्म होने का कितना चांस

भारतीय रेलवे दुनियाभर में सबसे व्यस्त रेलवे सिस्टम में से एक है और इस देश में रोजाना आमतौर पर 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। यही कारण है कि एक कंफर्म ट्रेन टिकट प्राप्त करना एक मुश्किल काम है। शुक्र है कि देश में वेटिंग ट्रेन टिकट खरीदने का एक ऑप्शन है, ताकि अगर कोई यात्रा की तारीख से पहले अपना टिकट कैंसिल कर देता है तो वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकता है।
सब कुछ संयोग और भाग्य की बात है। उदाहरण के लिए, हमने देखा है कि वेटिंग लिस्ट वाली राजधानी ट्रेन के टिकट यात्रा से पहले कंफर्म नहीं होते हैं। इससे यात्रियों के पास महंगा फ्लाइट टिकट बुक करने या यदि संभव हो तो सड़क मार्ग से यात्रा करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।
असुविधा के बचने के लिए क्या आप भी कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं, जो आपको कंफर्म ट्रेन टिकट की प्रतीक्षा करने की संभावना बता सकता है। या कुछ ऐसा जो आपको बता सके कि आपके वेटिंग टिकट में कंफर्म होने की XYZ प्रतिशत संभावना है।
खैर, वास्तव में एक तरीका है और यह सुविधा खुद IRCTC द्वारा ही दी जाने वाली एक आधिकारिक सर्विस है। इसलिए, यदि आपके पास वेटिंग टिकट है और आप टिकट के कंफर्म होने की संभावना की जांच करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसके लिए आपको सिर्फ इन चीजों की जरूरत है:
– वेब ब्राउजर वाला फोन, लैपटॉप या कोई अन्य डिवाइस
– इंटरनेट कनेक्शन
– बुक किए गए ट्रेन टिकट का PNR नंबर
ऐसे पता लगाएं वेटिंग टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना:
स्टेप 1. सबसे पहले ‘https://www.irctc.co.in/nget/train-search’ खोलें।
स्टेप 2. मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें या एक नया अकाउंट बनाएं।
स्टेप 3. फिर, Trains पर क्लिक करें और PNR Enquiry ऑप्शन चुनें
स्टेप 4. अगले पेज पर PNR नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें
स्टेप 5. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Click here to get confirmation chance’ ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें
स्टेप 6. टिकट कंफर्म होने की संभावना के साथ एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी।
स्टोरी और फोटो क्रेडिट- gadgetsnow
TECH
इंस्टाग्राम लापता बच्चों को खोजने में करेगा मदद; नया फीचर अम्बर लापता बच्चों वाले एरिया में लोगों तक पहुंचाएगा नोटिफिकेशन

मशहूर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अब लापता बच्चों को खोजने में मदद करेगा। इंस्टाग्राम की मदर कंपनी मेटा ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि, इंस्टाग्राम के साथ एक नया फीचर AMBER को जोड़ा जाएगा जो लापता बच्चों वाले एरिया के लोगों तक नोटिफिकेशन के जरिये संदेश पहुंचाएगा।
फेसबुक मे पहले से है यह फीचर
मेटा के अनुसार, अभी यह सुविधा फिलहाल 25 देशों में शुरू की जा रही हैं और जल्दी ही इसका विस्तार कई अन्य देशों तक भी किया जाएगा। फेसबुक में यह फीचर पहले से ही काम कर रहा हैं । मेटा के दावे के अनुसार, फेसबुक पर वर्ष 2015 में यह फीचर शुरू होने के बाद से अब तक इसकी मदद से हजारों बच्चों को खोजा जा चुका हैं।
कई संगठनो से मिलकर बना हैं यह फीचर
मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए अम्बर अलर्ट्स को कई संगठनों के साथ मिलकर बनाया हैं। , जिसमें अमेरिका के National Center for Missing & Exploited Children और International Centre for Missing & Exploited Children जैसे संगठन शामिल हैं।
आसान हो जाएगा बच्चों को तलाश करना
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा हैं कि, जैसा की हम सब ये बात जानते हैं कि जितने ज्यादा लोगों को बच्चों के लापता होने की खबर रहती हैं, उनकी तलाश उतनी ही ज्यादा आसान हो जाती हैं. खासकर शुरुआत के कुछ घंटों में यह काफी ज्यादा मददगार होता हैं। लिहाजा जैसे ही कानूनी एजेंसियां AMBER Alert पर बच्चे के लापता होने की खबर देती हैं, उस खास एरिया के सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।
यह तकनीक कैसे करती हैं काम ?
इंस्टाग्राम की AMBER alerts किसी खास एरिया में इंस्टाग्राम यूज करने वालों को एक अलर्ट भेजेगा। यूजर को भेजे जाने वाले अलर्ट में लापता बच्चे की फोटो, उसका विवरण, जिस स्थान से लापता हुआ हैं उसकी जानकारी के अलावा अन्य खास संदेश भी शामिल रहेगा। यूजर्स चाहें तो उस संदेश को अपने दोस्तों को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं, ताकि लापता बच्चे की तलाश में और लोग भी शामिल हो सकें।
अभी भारत में नहीं आई हैं यह तकनीक
मेटा ने जिन देशों में यह फीचर एक्टिवेट किया हैं उनमें अभी भारत शामिल नहीं हैं। फिलहाल यह तकनीक अर्जेनटिना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गेरिया, कनाडा, एक्वाडोर, ग्रीस, ग्वाटेमाला, आयरलैंड, जमैका, कोरिया, लिथुआनिया, लग्जमबर्ग, मलेशिया, माल्टा, मेक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, रोमानिया, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, यूक्रेन, यूके, यूनाइटेड अरब अमीरात और अमेरिका में लागू की गई हैं ।
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
-
BIHAR1 week ago
बिहार का थानेदार नेपाल में गिरफ्तार; एसपी बोले- इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर गया था