होली के मौके पर ट्रेनों में बुकिंग की मारामारी है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, एर्णाकुलम आदि प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

– 04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित होली स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 13, 17 एवं 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

-04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 12, 16, 19 एवं 23 मार्च को जयनगर से शाम पांच बजे खुलकर अगले दिन रात 7.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

prashant-honda-muzaffarpur

-04064/04063 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार 12 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से शाम 3.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 14 एवं 21 मार्च को जोगबनी से 1.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

-04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार 12, 15 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से रात 12.30 बजे खुलेगी। उसी दिन रात 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से रात 12.15 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

nps-builders

-04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली 10, 14, 17 एवं 21 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को दरभंगा से शाम छह बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

-04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 10, 14, 17 एवं 21 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

-03133/03134 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता होली स्पेशल 15 मार्च को कोलकाता से रात 11.50 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 16 मार्च को रक्सौल से रात 7.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी

-06522/06521 एर्णाकुलम-बरौनी-एर्णाकुलम सुपरफास्ट 11, 18, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल को एर्णाकुलम से 23.30 बजे खुलकर रविवार को 23.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06521 बरौनी-एर्णाकुलम सुपरफास्ट स्पेशल 15, 22, 29 मार्च तथा 5 अप्रैल (मंगलवार) को बरौनी से 16.30 बजे खुलकर गुरूवार को 14.30 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी

-09061/09062 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से 11.00 बजे खुलकर गुरुवार को 6.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी से रात 10.30 बजे खुलकर शनिवार को 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।

– 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी सुपरफास्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से शाम 5.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

– 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर पहुंचेगी

– 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट 18 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी

– 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर 9, 13, 17 एवं 21 मार्च, को अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *