WORLD
16 फीट के अजगर ने महिला को निगला, पेट फाड़कर लोगों ने शव को निकाला बाहर

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो आप देखते हैं, जिसे देखर आप लोटपोट हो जाते हैं तो कभी डर जाते हैं. ऐसा ही एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप सहम सकते हैं. वीडियो इंडोनेशिया के जांबी प्रांत का बताया जा रहा है, जहां एक 16 फीट के अजगर ने 54 साल की महिला को निगल लिया. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग महिला को ढूंढ रहे थे, उन्होंने अजगर को मारा और फिर उसे फाड़कर महिला को बाहर निकाला. दरअसल, काम पर गई जाहराह नाम की महिला पिछले हफ्ते लापता हो गई थी.
A 22 ft python swallowed a 54 Y/O woman WHOLE in Indonesia 😳😳😳 pic.twitter.com/dYKnOCaABT
— Ƙ Ɩ Ƭ ꓴ 𐒄 Ɓ ꓴ 𐤠 🎃 (@itskitumbua) October 26, 2022
A female rubber plantation worker in #Jambi province #Indonesia was found dead after being swallowed by a 6-meters-long python snake.@AJEnglish @BBCNews @trtworld @Reuters @NikkeiAsia @ChannelNewsAsia @telesurenglish @France24_en https://t.co/L0Z1OhcSWY pic.twitter.com/yF13OUqw92
— Hasto Suprayogo (@HastoSuprayogo) October 25, 2022
सीएनन इंडोनेशिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस तलाश में जुट गई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की सर्च पार्टी महिला की तलाश करने निकली तो देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है. स्थानीयों ने आशंका जताई की अजगर किसी इंसान को निगला हुआ है. इसके बाद अजगर को मारकर उसका पेट फाड़ा गया. अजगर के पेट के अंदर का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, जो महिला लापता हुई थी, उसे अजगर निगल चुका था.
बेतारा जांबी के पुलिस प्रमुख एकेपी एस हरेफा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महिला सांप के पेट में पाई गई थी और जब उन्होंने देखा तो शव काफी हद तक सही अवस्था में था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं कि भला एक अजगर किसी महिला को निगल गया और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया में किसी को अजगर ने मारकर खा लिया हो. साल 2018 में, एक 54 वर्षीय महिला का शव 7 मीटर लंबे अजगर के अंदर मिला था.
Source : News18
JOBS
दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी करेगा मेटा, इस बार 10 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta एक बार फिर छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने अब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.
मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी की जानकारी दी है. साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी 5 हजार एडिशनल ओपन रोल को भी बंद करने की योजना बना रही है, जिन पर अब भर्तियां नहीं होंगी.
Facebook-parent Meta Platforms said it would cut 10,000 jobs, just four months after it let go 11,000 employees; first big tech company to announce a second round of mass layoffs; reports Reuters pic.twitter.com/5TowOa5lqS
— ANI (@ANI) March 14, 2023
जकरबर्ग ने कहा कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अब हमें खुद को इसके लिए तैयार कर लेना चाहिए कि क्योंकि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक रहेगी. टेक ग्रुप में छंटनी की प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि बिजनेस ग्रुप में मई तक ये पूरी हो सकती है. हालांकि, कुछ मामलों में ये प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी हो सकतीं हैं.
मेटा के शेयरों में छह फीसदी का उछाल
जकरबर्ग के इस छंटनी के ऐलान के बाद मेटा के शेयर में छह फीसदी का उछाल आ गया. इस छंटनी से कंपनी को अपने खर्चों में कटौती होने की उम्मीद है. मेटा ने बताया था कि 2023 में कंपनी का कुल खर्च 86 अरब डॉलर से 92 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. जबकि, पहले यही खर्च 89 अरब डॉलर से 95 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान था.
मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था. कंपनी के 18 साल के इतिहास में ये पहली इतनी बड़ी छंटनी थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2022 से लेकर अब तक कंपनी 2.90 लाख कर्मचारियों को बाहर निकाल चुकी हैं. इनमें से करीब 40 फीसदी कर्मचारी इस साल निकाले जाएंगे.
Source : Aaj Tak
WORLD
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का जलवा, RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के बाद ऑस्कर अवॉर्ड्स में परचम लहराया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में छाने के बाद RRR ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है. ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू पर स्पेशल परफॉर्मेंस भी हुई. जिसने सभी का दिल जीता. इस धमाकेदार गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियाोग्राफ किया है. प्रेम रक्षित ने आज तक से खास बातचीत में नाटू नाटू गाने की मेकिंग का किस्सा शेयर किया था.
As it is often said, cinema speaks a universal language. Congratulations to the teams of #RRR and #TheElephantWhisperers for their #Oscar wins. It’s a proud 🇮🇳 moment 🎈
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 13, 2023
‘नाटू-नाटू’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था- मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वॉइन की थी. हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है. ये देश के लिए गौरव की बात है.
कैसे बना ऐतिहासिक गाना नाटू नाटू?
प्रेम रक्षित ने कहा था- मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है. किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था. इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी. मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था.
गाने की शूटिंग में लगे कितने दिन?
”इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंप्लीट हुई थी. इन 20 दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे. मैं राजामौली सर के साथ एक लंबे समय से जुड़ा हूं. जब वो मेरे पास गाना लेकर आए, तो मैं पहले डर गया था. दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस प्रेशर में रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें. मुझे दोनों को ही समान एनर्जी में दिखाना था.”
”शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे. राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे. गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरीक्षा चलती रही थी.” शूटिंग एक्स्पीरियंस पर प्रेम ने बताया था- मॉर्निंग में जब वो अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. दोनों ही समय मेरे पास होते थे, फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी.
Exceptional!
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
नाटू नाटू की जीत से हर हिंदुस्तानी का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है. आखिरकार नाटू नाटू गाने की मेकिंग में की गई मेहनत रंग लाई.
Source : Aaj Tak
WORLD
विदेशों में दिखेगी बिहार दिवस की धूम, अमेरिका व जापान में मनाने की तैयारी

इस बार विदेशों में भी बिहार दिवस की धूम देखने को मिलेगी। अमेरिका और जापान में इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। वहां काफी धूमधाम से बिहार दिवस मनाने की योजना बनायी जा रही है। 22 से 24 मार्च तक बिहार के लोग एवं बिहारी मूल के लोग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार से जुड़ी स्मृतियों को साझा करेंगे। इस दौरान वो लोग स्थानीय निवासियों को भी अपने आयोजन में सहभागी बनाएंगे। विदेशी निवासियों को बिहारी विरासत से रूबरू कराया जाएगा। इसे लेकर अमेरिका में बिहार फाउंडेशन के आलोक कुमार और जापान के राजा आनंद विजय और विकास रंजन ने जानकारी दी है कि तैयारी पूरी तरह से शुरू है।
अमेरिका और जापान में बिहार फाउंडेशन की ओर से बिहार दिवस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी है। इसके अलावा स्थानीय संगठन और बिहारियों के सांस्कृतिक समूह की ओर से भी बिहार दिवस के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर उनका प्लान है कि इसमें अधिक से अधिक बिहारियों की सहभागिता हो। इसमें बच्चे अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। यहां रहने वाले बिहारियों की यह इच्छा है कि इस बार कार्यक्रम को यादगार बनाया जाय। इसलिए लोग बिहार के कलाकारों को भी आमंत्रित करना चाहते हैं। बिहार की फिल्मों और बिहार के ऐतिहासिक स्थलों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके अलावा बिहार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से भी वो लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे।
-
INDIA3 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR7 days ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR2 weeks ago
तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार
-
BIHAR2 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण