आपने अब तक मंदिरों में अगरबत्ती, फूल और जल चढ़ाने के बारे में सुना होगा. खासकर काल भैरव के मंदिर में शराब चढ़ाने की भी बात सामने आती है. कुछ लोग मंदिर में दूध, धी और दही भी चढ़ाते हैं. लेकिन आज हम आपको बिहार में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां का चढ़ावा कुछ अलग तरीके का है. इस मंदिर में आपको अपनी मनोकामना और इच्छा पूरी करने के लिए कुछ ऐसा चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये मंदिर बिहार के कैमूर जिले के पहाड़ी क्षेत्र के अघौरा पहाड़ चढ़ने से पहले खुटिया इलाके में आता है.

ये मंदिर पहाड़ी पर स्थित है. गर्भ गृह में मुसहरवा बाबा का मंदिर है, जिसमें उनकी प्रतिमा स्थापित है. बाबा की शरण में ज्यादातर लोग अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर में प्रवेश करने और बाबा के दर्शन के बाद उन्हें बीड़ी का बंडल खोलकर उसे सुलगाना पड़ता है और फिर चढ़ाना पड़ता है.

मान्यता है कि बाबा को बीड़ी का भोग लगाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की इच्छा को पूरी करते हैं. कहा जाता है कि इधर से गुजरने वाला कोई भी यात्री बिना बीड़ी का भोग लगाए आगे नहीं बढ़ सकता, वरना उसके साथ कुछ अनिष्ट हो सकता है.

chhotulal-royal-taste

बीड़ी का भोग उसके बाद आगे की यात्रा

मंदिर के पुजारी गोपाल बाबा बताते हैं कि कोई भी राहगीर या अघौरा जाने वाला यात्री इस रास्ते से होकर गुजरता है तो उसे बीड़ी का भोग लगाना जरूरी होता है. कई ऐसे यात्री हैं जिन्होंने बाबा के मान्यता की अवहेलना कि और उनके साथ अनिष्ठ हो गया. कोई पहाड़ से फिसल गया और किसी को चोट लग गई. यदि पहाड़ी का सफर आसानी से तय करना है, तो आपके साथ यात्रा के लिए सावधानी की सामग्री के साथ एक बंडल बीड़ी लेकर आना होगा. उसके बाद ही आपकी यात्रा पूरी होगी.

वर्षों पुरानी है मान्यता

पुजारी गोपाल बाबा के मुताबिक, मुसहरवा बाबा को वर्षों से बीड़ी का भोग लगता रहा है. जो यात्री या राहगीर भोग नहीं लगाते हैं वो दोबारा लौटकर आते हैं और भोग लगाकर जाते हैं. साथ ही बीड़ी का भोग लगाने के दौरान आपके मन के अंदर की कोई भी इच्छा आराम से पूरी हो सकती है, इसलिए यहां आने वाले यात्री पहले से बीड़ी लेकर आते हैं. पहाड़ी इलाके में सुनसान जगह पर स्थित इस मंदिर में रोजाना यात्री पहुंचते हैं और बीड़ी का भोग लगाते हैं.

Source : Aaj Tak

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *