गया-कोडरमा रेलखंड पर स्थित वंशीनाला रेलवे हॉल्ट के पास लकड़ी के गट्ठर से टकराने के कारण मंगलवार को नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन ऑयल का टैंकर फट गया. इस घटना से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गयी. हालांकि नई दिल्ली-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया.

पैसेंजर ट्रेन से तस्कर ने डाउन लाइन पर फेंकी लकड़ी, जो इंजन से टकरायी

मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वंशीनाला रेलवे हाॅल्ट के डाउन लाइन पर गया की ओर से आ रही थी. वहीं आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन अप लाइन में खड़ी थी. इसी क्रम में पैसेंजर ट्रेन से जंगल से लकड़ी लाने वाले तस्कर ने लकड़ी का एक गट्ठर डाउन लाइन पर फेंका, जिससे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का ट्रांसफॉर्मर ऑयल टैंकर टकरा गया और फट गया.

टैंकर फटते ही इंजन से तेल का रिसाव होने लगा. इसके बाद ट्रेन वहां से करीब 10 किमी चल कर फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां जांच में ऑयल टैंकर से रिसाव होने की जानकारी मिली. इसके बाद ड्राइवर व गार्ड ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम को दी.

सूचना देने के उपरांत पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक रुकी रही. गंझडी रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन का परिचालन शुरू कराया गया. इसके बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस मामले को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

मालूम हो कि सोमवार को भी गया-कोडरमा रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के समीप हादसा हुआ था. गया की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये थे. मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से इस दौरान कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ था.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *