VIRAL
25 की स्पीड पर दो टुकड़ों में बंटा ओला स्कूटर

Ola Scooter एक बार फिर सुर्खियों में है. अबकी बार इस Electric Scooter की बॉडी दो टुकड़ों में टूटने की शिकायत एक यूजर ने की है. उसके बाद इस तरह की शिकायतों का ट्विटर पर अंबार लग गया. इससे पहले पुणे में Ola Electric के एक स्कूटर में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर सरकार ने तुरंत एक्शन लिया था. वहीं सोशल मीडिया पर लोग काफी वक्त से ओला के सॉफ्टवेयर से जुड़ी दिक्कत के साथ-साथ स्पीड, रिवर्स मोड और अन्य फीचर्स की शिकायतें कर रहे हैं.
@OlaElectric @bhash
The front fork is breaking even in small speed driving and it is a serious and dangerous thing we are facing now, we would like to request that we need a replacement or design change on that part and save our life from a road accident due to poor material usd pic.twitter.com/cgVQwRoN5t— sreenadh menon (@SreenadhMenon) May 24, 2022
ट्विटर पर Sreenadh Menon नाम के एक यूजर ने ओला स्कूटर के दो टुकड़ों में टूटने की शिकायत की. उसने अपने ट्वीट में Ola Electric और कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal को भी टैग किया है. इस पोस्ट में काले रंग के एक ओला स्कूटर के अगले पहिए को टूटकर अलग हुआ देखा जा सकता है. यूजर ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है….’ कम स्पीड पर ड्राइव करने के बावजूद इस स्कूटर का फ्रंट फोर्क टूट गया. अब हम इस गंभीर और खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं. हम इस स्कूटर की रिप्लेसमेंट चाहते हैं. साथ ही चाहते हैं कि इसके डिजाइन को बदला जाए, ताकि घटिया क्वालिटी के मैटेरियल की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना में हमारी जान बच सके.’
मेनन की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ओला स्कूटर के टूटने की शिकायतों का अंबार लग गया. एक के बाद एक यूजर कंपनी के स्कूटर की क्वालिटी को लेकर पोस्ट करने लगे और साथ में स्कूटर के दो टुकड़ों में बंटने की शिकायत करने लगे…
@OlaElectric @bhash
The front fork is breaking even in small speed driving and it is a serious and dangerous thing we are facing now, we would like to request that we need a replacement or design change on that part and save our life from a road accident due to poor material usd pic.twitter.com/cgVQwRoN5t— sreenadh menon (@SreenadhMenon) May 24, 2022
25 kmph की स्पीड पर हो गए ओला स्कूटर के दो टुकड़े
एक और यूजर ने पोस्ट करके बताया कि उसके ओला स्कूटर का फ्रंट फोर्क महज 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहाड़ी रास्ते पर चल रहा था. तभी ये अचानक दीवार से टकरा गया और टूट गया. जबकि इसी तरह की एक घटना समतल सड़क पर चलने वाले ड्राइवर के साथ हुई. इस पर Ola Electric ने रिप्लाई किया कि वह बहुत जल्द यूजर से कनेक्ट कर मामले की जांच करेगी…
Source: Aaj Tak
VIRAL
मोहल्ले वालों ने पकड़ा चोर, केक काटकर मनाया उसका बर्थडे फिर किया पुलिस के हवाले

सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां कोई भी खबर या वीडियो वो बहुत तेजी से वायरल हो जाता है। आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘इतना प्यार बचपन में मिला होता तो शायद चोर नहीं बनता।’ इस वीडियो में एक लड़के का जन्मदिन मनाया जा रहा है। एक लड़का केक काटता हुआ दिख रहा है। केक पर चोर लिखा हुआ है।
New Delhi society residents celebrate the birthday of a chor who confessed while burglary that it was his bday today. Later on he was handed over to the police 😂😂😂😂 pic.twitter.com/XQPhjTgEKT
— Khushboo Mattoo (@MattLaemon) June 27, 2022
वीडियो में एक शख्स बर्थडे ब्वॉय का परिचय देते हुए बताता है कि ”आज हमारे मोहल्ले में एक चोर पकड़ा गया है और इसने हमें बताया कि आज इसका बर्थडे है। इसलिए आज हम इसका बर्थडे मना रहे हैं।”
लोगों ने केक की टेबल के डेकोरेशन के लिए चार चाबियां (Keys) और एक प्लास का इस्तेमाल किया। केक काटते समय वहां मौजूद लोगों ने हैप्पी बर्थडे चोर सॉन्ग भी गाया। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो यूजर्स को काफी एंटरटेन कर रहा है।
Source: Zee Media
VIRAL
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग डांस करते नजर आए आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वजह है बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के साथ उनका नजर आना। हाल ही में अक्षरा ने सोशल मीडिया पर आमिर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी जो देखते ही देखते काफी वायरल होने लगी थी। अब इस फोटो के बाद अक्षरा ने आमिर खान के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो दोनों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
रोमांटिक अंदाज में आए नजर
एक्ट्रेस ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर और अक्षरा एक कमरे में बैठे हुए हैं तभी आमिर अक्षरा के साथ डांस करने के लिए अपना हाथ आगे करते हैं। अक्षरा भी उनके साथ डांस करने लिए तुरंत तैयार हो जाती हैं। वीडियो में दोनों को लाल सिंह चड्ढा के गाने ‘फिर न ऐसी रात आएगी’ पर रोमांटिक डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, ‘यह सपना सच होने जैसा है! आमिर सर इस दिन को ऐसा बनाने के लिए धन्यवाद जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।’
फोटो जमकर हुई थी वायरल
बता दें कि इससे पहले अक्षरा ने आमिर खान संग एक तस्वीर साझा की थी जिसके बाद वह चर्चा के केंद्र में आ गईं। एक्ट्रेस की इस फोटो के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि अक्षरा जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में नजर आ सकती हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ऐसे प्रतिभावान शख्स से मिलकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। ऐसा नहीं लगा कि हम पहली बार मिले हैं। हर किसी के पसंदीदा आमिर सर के साथ बिताया सबसे अच्छा समय। हमने साथ में जो अच्छी बातचीत और मस्ती की उसके लिए धन्यवाद।’
लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे आमिर
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट नजदीक आने की वजह से आमिर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म का तीसरा गाना ‘फिर न ऐसी रात आएगी’ को रिलीज किया था जिसके लॉन्च इवेंट में अक्षरा भी नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया हैं। आमिर के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
Source: Amar ujala
VIRAL
घोड़ी की जगह JCB पर निकली सिविल इंजीनियर दूल्हे की बारात, जानिए वजह

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां पर सिविल इंजीनियर दूल्हा घोड़ी पर नहीं बुलडोजर पर बैठकर आया. अपनी शादी को यादगार बनाने का ये नायाब तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल दूल्हा अंकुश जायसवाल पेशे से सिविल इंजीनियर है और टाटा कंसल्टेंसी में काम करते हैं. वो इन दिनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
अंकुर की शादी बैतूल के पाढर निवासी स्वाति मालवीय से हुई. मंगलवार को अंकुश दूल्हन को लेने बुलडोजर लेकर उसके घर पहुंचे. अंकुर के दोस्तों ने इस बारात को खूब एन्जॉय किया. बारात घर से हनुमान मंदिर तक पहुंची इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी लोग अपने मोबाइल से नजारे को कैद करने लगे.
अंकुश का कहना है कि वो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं उनका हमेशा से सपना था कि वो घोड़ी पर नहीं बल्कि जेसीबी मशीन पर बैठकर अपनी दुल्हन लेने जांए. शुरुआत में परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे पर वो बाद में मान गए. बुलडोजर पर बारात निकलने से उनकी शादी यादगार हो गई.
Source: Aaj Tak
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू