बिहार में आज विधानसभा का मॉनसून सत्र का समापन हो गया. लेकिन आज सत्र के आखिरी दिन अंत समय में भारी विवाद हो गया. यह विवाद आरजेडी के एक विधायक की वजह से हुआ. दरअसल आरजेडी के ये विधायक राष्ट्रगीत के दौरान खड़े नहीं हुए. इस बात को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.

बता दें कि बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा के अध्यक्ष बनने के बाद इनके कार्यकाल में विधानसभा सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है और समापन राष्ट्रगीत से होता है. आज जब मॉनसून सत्र के समापन से पहले राष्ट्रगीत गाया जा रहा था. ऐसे में राष्ट्रगीत के सम्मान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सदन में मौजूद तमाम विधायक खड़े थे. लेकिन आरजेडी के अल्पसंख्यक विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर ही बैठे रहे. जिसको लेकर बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

बीजेपी ने कहा – देशद्रोही

हालांकि सदन खत्म होने के बाद इस मसले को लेकर मीडिया ने विधायक सऊद आलम से पूछना चाहा तो वे भागने लगे. सदन से बाहर निकलने के बाद इस मुद्दे पर बीजेपी के विधायक संजय सिंह ने आरजेडी विधायक सऊद आलम को राष्ट्रद्रोही बताया है. बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से आरजेडी विधायक को निलंबित करने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी AIMIM के विधायक राष्ट्रगीत के शुरू से पहले या तो सदन से बाहर पहले ही निकल जाते थे या फिर सदन में मौजूद रहने के बावजूद नहीं खड़ा होते थे. जिसका विरोध पहले भी कई बार हो चुका है.

Source: NBT

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *