पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। वहां लोगों को खाने का आटा तक नहीं मिल पा रहा है।इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए।पाकिस्तान को तीन युद्धों में सबक मिल चुका है। अब वह शांति चाहता है।
Pakistan has learnt his lesson.#ShehbazSharif pic.twitter.com/6SOteEeN0h
— Stranger (@amarDgreat) January 17, 2023
अल अरबिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है और बात साफ कहूं तो हम मर्जी से पड़ोसी नही है लेकिन हमें रहना हमेशा साथ ही है। ये हम पर है कि हम कैसे शांतिपूर्ण तरीके से रहे। भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर हम सबक सीख चुके हैं। ये युद्ध और दुर्गति, गरीबी और बेरोजगारी लेकर आए। हम भारत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहना चाहते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान नही चाहता कि वह अपने संसाधनों का उपयोग बम और बारूद बनाने में करें।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार युद्ध हुए है और तीनों युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को पस्त कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध में तो भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके एक अलग मुल्क बांग्लादेश तक बना दी थीं।