बाबाधाम (देवघर) जाने वाले कावंड़ियों के लिए खुशखवरी. भारतीय रेल पटना जंक्शन से 6 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगी. बाबाधाम (Babadham kanwariya) जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे पटना (PATNA) होते हुए गया-जसीडीह, पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल और रक्सौल-भागलपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये सभी ट्रेन 14 जुलाई से 13 अगस्त तक चलाई जाएगी. इन ट्रेनों में कुछ ट्रेने साप्ताहिक तो कुछ ट्रेनें रोज चलने वाली है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को मेला अवधि के दौरान विस्तार भी दिया गया है. इसके साथ ही जसीडीड से गुजरने वाली ट्रेन का स्टापेज टाइम भी बढाया गया है.

nps-builders

तो वहीं सुलतानगंज से गुजरने वाली ट्रेन में से चार ट्रेन का यहां स्टापेज दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है.

3252/03251 पटना-जसीडीह मेला स्पेशल (रोज चलेगी)
03251 जसीडीह से रात 9.45 बजे खुलेगी और अगले दिन अहले सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि 03252 पटना से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी और रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल क्लास के कुल 22 कोच होंगे

03511/03512 आसनसोल-पटना मेला स्पेशल (दो दिन सप्ताह में)
03511 आसनसोल से शाम के 4.50 बजे खुलकर रात में 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. उसके बाद यही ट्रेन 03512 बनकर पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

03654/03653 गया-जसीडीह मेला स्पेशल (पांच दिन)
यह ट्रेन पटना होते हुए गया और जसीडीह के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चेलगी. प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को गया से रात 8.55 बजे खुलेगी और पटना होते हुए अगले दिन सुबह 5.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं जसीडीड से शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को 7.45 बजे खुलेगी और पटना होते हुए शाम 5.50 बजे गया पहुंचेगी.

05551/05552 रक्सौल-भागलपुर मेला स्पेशल (पांच दिन)
05551 रक्सौल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार की सुबह 5.15 बजे खुलेगी और दोपहर 3 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से उसी दिन 05552 4.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

03507/03508 आसनसोल-पटना मेला स्पेशल (साप्ताहिक)
यह ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से शाम 4.50 बजे खुलकर रात के 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. तो वहीं 03508 पटना से हर शुक्रवार देर रात 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

03509/03510 आसनसोल-पटना मेला स्पेशल (साप्ताहिक)
यह प्रत्येक मंगलवार शाम 4.50 बजे खुलकर रात 11.10 बजे पटना पहुंचेगी. उसी रात 03508 पटना से 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

कई ट्रेनों का मार्ग विस्तार

03634 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से दुमका के लिए चलेगी और ट्रेन जमालपुर से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और 13:25 बजे दुमका पहुंचेगी. 03633 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर ट्रेन दुमका से जमालपुर के लिए चलेगी और ट्रेन दुमका से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और 21:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. मेला अवधि के दौरान 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का विस्तार सुलतानगंज तक कर दिया गया है. साथ ही जसीडीह स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें मेला अवधि में 2 की जगह 5 मिनट रूकेगी.

Source: Tv9

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *