बिहार से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने बॉलीवुड ऐक्टर क्रांति प्रकाश झा अब बिहारी e-commerce वेबसाइट NativeClap के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं. क्रांति प्रकाश झा को एम.एस. धोनी, बटला हाउस, राम लीला और मिथिला मखान जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. ये खबर बिहार की जनता के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि क्रांति प्रकाश झा देश के सबसे ज़्यादा चाहे जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और बिहारी होने की वजह से बिहार की जनता से उन्हें अक्सर स्नेह मिलता रहा है. हाल ही उन्होंने जाने-माने वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ में ‘विजय सिंह’ का मशहूर किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें दर्शकों के साथ ही समीक्षकों की तरफ से भी काफी सराहना मिली. नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म ‘मिथिला मखान’ में उनके बेजोड़ अभिनय ने उन्हें बिहार के घर-घर में प्रचलित कर दिया.
NativeClap के ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर क्रांति प्रकाश झा ने कहा
‘मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि बिहार के एक अनोखे e-commerce वेबसाइट NativeClap से मैं बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़ा हूँ. मैं काफी वक्त से NativeClap को फॉलो कर रहा हूँ और उनका बिहारी अस्मिता को आग ले जाने का जो उद्देश्य है, उससे पूरी तरह जुड़ाव महसूस करता हूँ. ये प्लेटफॉर्म बिहारियों से जुड़ी धारणाओं को तोड़कर बिहार के सकारात्मक पक्ष को सामने रखने का जो काम कर रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है. बिहारियों, जो भी अपने राज्य से बाहर पढ़ाई या रोजगार के उद्देश्य से बाहर जाते रहे हैं, को लेकर शुरू से ही एक पूर्वाग्रह रहा है, जिसका सामना किसी न किसी रूप में हम सभी को करना पड़ा है. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं बिहार जैसे राज्य से ताल्लुक रखता हूँ जिसका इतिहास तो महान रहा ही है, साथ ही वर्तमान में भी जिस राज्य ने पूरी दुनिया को अनेक क्षेत्रों के महारथी प्रदान किए हैं. मैं चाहता हूँ सभी बिहार के लोग, चाहे वो बिहार में हों या कहीं बाहर, उन सब को इसी गर्व का एहसास हो. NativeClap की पूरी टीम ने इस उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में काफी काम किया है. मैंने देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में छात्रों को गर्व से बिहारी लिखा टीशर्ट पहने देखा है. मैं इस बदलाव की बयार का एक हिस्सा बनने के मकसद से NativeClap से जुड़ा हूँ.’
NativeClap, जो खुद को e-commerce वेबसाइट ना कहकर i-commerce वेबसाइट कहना पसंद करती है, यानी आइडेंटिटी कॉमर्स वेबसाइट, चाहती है कि बिहार से बाहर रहने वाले सभी लोगों तक बिहार की मिटटी की खुशबू से सना प्रोडक्ट उन तक पहुँचाया जाए जिससे उन्हें समय-समय पर अपने संस्कृति की झलक मिलती रहे. ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी आत्मा बिहार के खोए वैभव को वापस लाने में निवास करती है. चाहे वो भागलपुरी चादर हो, मधुबनी का स्टोल, या फिर बिहारियों का ट्रेडमार्क गमछा, जो अपने पंकज त्रिपाठी भी लटकाए नज़र आते हैं, NativeClap पर सब मिलेगा. दुपट्टे से लेकर हैंडबैग तक इतने प्रोडक्ट्स NativeClap पर उपलब्ध हैं अपने बिहारी स्टाइल को फ्लॉन्ट करने में आपको कभी कमी नहीं होगी.
NativeClap वेबसाइट के फाउंडर्स में से एक, आलोक कुमार सिंह ने भी क्रांति प्रकाश झा के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,
‘क्रांति प्रकाश झा उन चेहरों में से एक हैं जिन्हें रुपहले परदे पर देखकर हम हमेशा गर्वान्वित महसूस करते थे. हमें अच्छा लगता था कि हमारे बीच का कोई मायानगरी में नाम कमा रहा है. उनमें ख़ास बात यह है कि अपने बिहारी पहचान को छुपाने की जगह वो गर्व से कहते हैं कि मैं बिहारी हूँ. फिल्मों और वेब सीरीज में उनकी धाकड़ एक्टिंग ने क्रांति प्रकाश झा को सफलता का पैमाना बना दिया है और यही हम हमारे ब्रांड NativeClap के लिए चाहते हैं. हमारा इरादा ‘बिहारीपन’ को प्रमोट करने का है और क्रांति प्रकाश झा से बढ़िया ये काम और कौन कर सकता है. हम आशा करते हैं कि क्रांति प्रकाश जी के आने से हमारी कम्युनिटी का विस्तार होगा.’
क्रांति प्रकाश झा ने NativeClap के सीड इन्वेस्ट राउंड में भी हिस्सा लिया. मदद के एक लिए जुड़े एक नए हाथ के साथ nativeclap.com का लक्ष्य है कि अगले 3 सालों में देश के सभी राज्यों के नेटिव यानी मूल उत्पादों के लिए ये सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनकर उभरेगा.
For More Details Visit – https://www.nativeclap.com/