BIHAR
यूपीएससी व बीपीएससी के छात्रों के लिए परफेक्शन आईएएस लेकर आया सुनहरा अवसर,14 सितंबर से शुरू हो रहा नया बैच

यूपीएससी और बीपीएससी (इंग्लिश मीडियम) के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 14 दिसंबर को, नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है, परफेक्शन आईएएस प्रत्येक माह हिन्दी और अंग्रेजी के नये बैच की शुरूआत करता है। सिविल सेवा की तैयारी में फाउंडेशन या फिर बेसिक कांसेप्ट की समझ का बड़ा योगदान रहता है जो परीक्षा के विभिन्न स्टेज जैसे प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा में काफी मदद करता है।
परफेक्शन आईएएस में भी इस बात को ध्यान में रखते हुए हर एक सब्जेक्ट में उचित समय और गाइडेंस दिया जाता है। संस्था के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने भी इस बात की पुष्टि की है की बदलते पैटर्न को ध्यान में रखे तो नेगेटिव मार्किंग में पकड़ बनाना काफी जरूरी है और इसके लिए बेसिक सब्जेक्ट पर कमांड बनाना होगा।
यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है की मुख्य परीक्षा में विभिन्न नए आयामों में जैसे मेंस एनालाइजर मैगजीन, बेसिक आंसर राइटिंग कॉपी की मदद से तैयारी को और बेहतर किया जा सकता है।
यहां पर छात्र अपडेटेड स्टडी मैटेरियल, करेंट अफेयर्स मैगजीन के साथ ही बेहतर गाइडेंस से अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है। वही श्री चंदन प्रिय, निदेशक ने कहा कि छात्रों को परफेक्शन आईएएस में उत्कृष्ट फैकल्टी और रिजल्ट उन्मुख मैटेरियल मिलता है जो एक अच्छे रिजल्ट के लिए मददगार साबित होता है। फाउंडेशन कोर्स में ऐसे भी छात्र हो सकते हैं जो अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहे है।
आपको यह भी समझना होगा की यूपीएससी/बीपीएससी की तैयारी में एक वर्ष की कड़ी मेहनत से आप एक सिविल सेवक बन सकते है। आपको हर समय अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहना होगा और निरंतर अपने इंप्रूवमेंट में काम करना होगा। क्लासेज को रेगुलर कर अपने टारगेट को पूरा करके, प्रतिदिन उत्तरलेखन सहित कई तरह के इनोवेटिव पहल के साथ छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल कर सकते है। वही दुसरी ओर आपको बता दें की परफेक्शन आईएएस की ब्रांच की शुरूआत दिल्ली के करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नजदीक भी हुई है, साथ ही पूर्णिया में अभी परफेक्शन आईएएस की नई सेंटर खुली है।
विभिन्न सेंटर पर 68वीं प्रीलिम्स की टेस्ट सीरीज अभी स्टार्ट हुई है। आज परफेक्शन आईएएस अपने बेहतर रिजल्ट और विश्वस्तरीय शैक्षणिक वातावरण के साथ पढ़ाई के लिये जाना जाता है।बैच की जानकारी( 14 दिसंबर को दो बैच की शुरुआत बीपीएससी के इंग्लिश मीडियम बैच समय 11. 30 बजे से 2. 30 बजे तक और यूपीएससी इंग्लिश मीडियम सुबह 8 बजे से 11 बजे) छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा कर ले सकते है।
MUZAFFARPUR
बेला में दो कंपनिया लगाएगी फैक्ट्री, रोजगार के खुलेंगे द्वार

मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 में बन रहे प्लग एंड प्ले शेड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी दो कंपनिया जल्द ही अपनी फैक्ट्री लगाएंगी। इसके मद्देनजर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया है। उन्होंने जल्द ही उद्यम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
लैपटॉप बैग्स और स्कूल बैग का निर्माण करती हैं कंपनी
जिन कंपनियों ने बेला में फैक्ट्री लगाने की दिलचस्पी दिखाई हैं, इसमें से एक कंपनी मुंबई की है। यह कंपनी लैपटॉप बैग, लैपटॉप पाउच, स्कूल बैग, वर्किंग बैग, मेंस-वीमेंस साइड बैग, पर्स और ट्रैवलिंग बैग आदि बनाने का काम करती है। जबकि दूसरी कंपनी भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई है।
मार्च तक होगा निर्माण कार्य पूरा
बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग की अगली प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में इन दोनों कंपनियों को प्लग एंड प्ले के शेड आवंटित किया जायेगा। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज–2 के एसएसबी कैंपस में पांच शेड बनाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में कुल 9 प्लग एंड प्ले शेड बनाए जा रहे हैं। जिनमें से दो शेड का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा जो इन दोनों कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य शेड के निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है।
पहले से कम कर रही टेक्सटाइल कंपनी
बता दें कि बेला में पहले से ही एक कंपनी काम कर रही है जो हर महीने करीब 50 हजार बैग का उत्पादन करके उसका सप्लाई करती है। दूसरी कंपनी के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे आरटीडी सेंटर में ट्रेनिंग कर रही जीविका दीदियों को बेहतर सैलरी मिल पाएगी। इतना ही नहीं अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: दिनदहाड़े महिला के गले से छीना सोने का चेन, विरोध करने पर की फायरिंग

मुजफ्फरपुर जिलें में अपराधी गिरोह सक्रिय हो रखे है। आए दिन वो लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहते है। इसी कड़ी में बाइक सवार दो व्यक्ति ने केएमपी थाना क्षेत्र के दमुचक इलाके के रहने वाले प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी को अपना निशाना बनाया। पीड़ित महिला जब अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, तब बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर कान की बाली भी नोच ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस घटना ने शहर के पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि अपराधी न सिर्फ लूटपाट करते है बल्कि साथ में कारतूस से लैस पिस्टल भी रखते है। पकड़ें जाने से खुद को बचाने के लिए वो फायरिंग का रास्ता अपनाते है।
MUZAFFARPUR
सकरा में सीएम नीतीश के आगमन को लेकर दिन रात युद्ध स्तर पर चल रहा काम

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 फरवरी को मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों में विकाश कार्यों का जायजा लेंगे। वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखण्ड के विष्णुपुर बघनगरी एवम सकरा वाजिद पंचायत को सजाया जा रहा है।
स्थानीय ने बताया कि जिन दो पंचायत में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहा महज 8 दिनों में ही 7 साल के योजनाओं को जमीन पर उतारे जाने को लेकर प्रसन्नता वयक्त की है।
दुल्हन की तरह सजाया जा रहा दोनों पंचायतों को
जिन रास्तों से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन रास्तों का मरम्मत किया जा रहा है। और तो और जितने भी सरकारी भवन है उनको रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वही जिन रास्तों से नीतीश कुमार जाएंगे , उन रास्तों में ही सिर्फ वृक्षारोपण और पेड़ो की छटाईं एवम रंगाई का कार्य किया जा रहा है।
वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध अस्तर तैयारियां चल रही है। सभी सरकारी विभाग अपने यहां चल रही योजनाओं को मुख्यमत्री वाले कार्यक्रम के स्थल पर जमीन पर उतारने में लगे हुए हैं।
सीएम आगमन पर सड़को पर ढूंढ ढूंढ कर गड्ढों की जा रही मरम्मत
सीएम सीएम के आगमन पर विसूनपुर बघनगरी पंचायत के सड़को पर कई जगह गड्ढे थे। वही उस गड्ढे से प्रतिदिन किसी न किसी पदाधिकारी सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि गुजरते थे। जिसे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़कों के छोटे छोटे गढ़ों को ढूंढ कर भरने का कार्य किया जा रहा है। इन्हीं सड़को पर कई जगह पिछले साल भर से गड्ढे पड़े हुए थे। लेकीन कोई सुनने वाला नहीं था। लेकीन सीएम के कार्यक्रम को लेकर बगैर कुछ कहे सभी गड्ढे को भर कर चकाचक किया जा रहा हैं।
काश मुख्यमंत्री हमारे भी गांव में आते
जिस तरह मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दोनों पंचायतों को चमकाया जा रहा है साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतार दिया जा रहा है उसे देखकर आसपास के गांव के लोग कहने पर विवश हो गए कि एक बार मुख्यमंत्री हमारे गांव में भी आ जाते तो उनके गांव की सूरत बदल जाती।
Report by : Harsh
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस