बीआरएबीयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 17 अगस्त से होगी। इसके लिए विवि ने परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए विवि के दोनों परीक्षा भवन (न्यू एंड ओल्ड) को केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी पीजी विभागों और संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजी जा रही है। कहा कि विभिन्न विषयों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा 5 सितंबर तक होगी। पहली पाली में ग्रुप – ए, सी व ई की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में ग्रुप- बी, डी व एफ के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।
17 अगस्त ग्रुप ए,बी सीसी10
20 अगस्त ग्रुप सी,डी सीसी10
22 अगस्त ग्रुप ई, एफ सीसी10
23 अगस्त ग्रुप ए, बी सीसी11
24 अगस्त ग्रुप सी,डी सीसी11
25 अगस्त ग्रुप ई, एफ सीसी11
26 अगस्त ग्रुप ए,बी सीसी 12
27 अगस्त ग्रुप सी,डी सीसी12
29 अगस्त ग्रुप ई,एफ सीसी12
30 अगस्त ग्रुप ए,बी सीस13
31 अगस्त ग्रुप सी,डी सीसी13
1 सितंबर ग्रुप ई,एफ सीसी13
2 सितंबर ग्रुप ए,बी सीसी14
3 सितंबर ग्रुप सी,डी सीसी14
5 सितंबर ग्रुप ई,एफ सीसी14
ग्रुप ए – इतिहास, बॉटनी, एआईएच एंड सी, समाजशास्त्र
ग्रुप बी – राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, पर्शियन, दर्शनशास्त्र
ग्रुप सी – मनोविज्ञान, अंग्रेजी, मैथिली, पीके एंड जे
ग्रुप डी – जूलॉजी, होम साइंस, भौतिकी, बंगाली
ग्रुप ई – कॉमर्स, भूगोल, रसायनशास्त्र, संगीत
ग्रुप एफ – हिंदी, गणित, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत।
Source : Dainik Bhaskar