मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत विद्युत (Electricity) उपभोक्ताओं (Consumers) के समस्याओं (Problems) का निष्पादन (Solution) हेतु संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है। उपभोक्तागण विद्युत से संबंधित समस्याओं के 24x 7 कॉल सेंटर दूरभाष एवं मोबाइल नम्बर- 9264456432, 92644 56401, 6264456400 एवं 0621-2210001–5 से संपर्क स्थापित कर अपना शिकायत पंजी में दर्ज कराते हुए शिकायत का निष्पादन करा सकते हैं।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

इसके अलावा कॉल सेंटर द्वारा समस्या का निष्पादन नहीं कराए जाने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता /सहायक विद्युत अभियंता/ विद्युत कार्यपालक अभियंता से भी संपर्क कर समस्याओं का निष्पादन करा सकते हैं।

peter-england-muzaffarpur

विद्युत आपूर्ति शहरी- 1

कार्यक्षेत्र- माड़ीपुर/ एमआईटी/ कल्याणी/ सरैयागंज

सुविधा केंद्र माड़ीपुर /संबंधित अवर प्रमंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दूरभाष नंबर-9264456 432

0621-2210001-5

Prashant Honda Ramnavmi -01

विद्युत आपूर्ति शहरी- 2

कार्यक्षेत्र – रामदयालु नगर, एसके एमसीएच,

सुविधा केंद्र रामदयालु नगर संबंधित अवर प्रमंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

दूरभाष नम्बर-9264456401

0621-2210001-5

विद्युत आपूर्ति पूर्वी – 3

कार्यक्षेत्र -मुजफ्फरपुर पूर्वी/ ढोली/ सकरा

सुविधा केंद्र रामदयालु नगर में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

दूरभाष नम्बर:-9264456400

0621-2210001-5

विद्युत आपूर्ति पश्चिमी – 4

कार्यक्षेत्र- मुजफ्फरपुर पश्चिमी -सरैया, मोतीपुर

सुविधा केंद्र रेवा रोड भगवानपुर, संबंधित अवर प्रमंडल कार्यालय शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

दूरभाष नम्बर-9264456432,9264456401

0621-2210001-5

Source : Dainik Bhaskar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *