प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. लोकार्पण के बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ महाकाल लोक का निरीक्षण भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह उनको महाकाल लोक के बारे में जानकारी दे रहे थे.पीएम मोदी जब कॉरिडोर से गुजर रहे थे, उस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां दे रहे थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. . उज्जैन पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में पंडित घनश्याम पुजारी ने पूजा करवाई. उज्जैन पहुंचने के बाद हैलिपैड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की अगवानी की.
अगवानी के बाद प्रधानमंत्री महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए. भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद अब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री शाम 7.25 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. शाम 7.25 बजे से रात 8 बजे तक कार्तिक मेला ग्राउंड प्रोग्राम में रहेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रात 8.30 बजे वे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे. इंदौर एयरपोर्ट से रात नौ बजे उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
Reached Ujjain for the memorable #ShriMahakalLok programme. Here are the highlights from an extensive Gujarat visit covering various programmes. pic.twitter.com/8Gbql6dTHY
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
शिप्रा की महाआरती करेंगे पीएम मोदी
लोकार्पण समारोह के बाद आज शिप्रा की महाआरती भी होगी. 21 पंडित मिलकर महा आरती संपन्न कराएंगे. रामघाट पर लेजर शो भी होगा. रामघाट पर भजन संध्या, पॉवर मलखंब व आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी. इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जाएंगे.
महाकाल लोक के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री को अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी. इसके लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड सहित छह राज्यों की टीम दो दिन पहले ही पहुंच चुकी है. मंगलवार को 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.
856 करोड़ रुपये की परियोजना का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज यहां 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से मध्य प्रदेश की इस तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. महाकाल लोक के नंदी द्वार के नीचे मोली से लिपटा एक विशाल शिवलिंग रखा गया है. योजना के अनुसार प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे. उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर- महाकाल लोक भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है.
दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला महाकाल लोक की शोभा बढ़ाएंगे. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अभी शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचे. मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर में स्थित यहां एक हेलीपेड पर उतरा.
इस परियोजना को लागू करने वाली उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, महाकाल लोक के उद्घाटन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसे प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा, इसके बाद मोदी नंदी द्वार जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
मोदी जब कॉरिडोर से गुजरेंगे तो बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को तैयारियों का जायजा लिया था. बाद में कार्तिक मेला मैदान में प्रख्यात गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक शिव स्तुति, एक विशेष गीत जय श्री महाकाल गाएंगे.
उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने बताया कि कॉरिडोर के खुलने के बाद लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ जाएगा और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी.
(भाषा इनपुट)