Connect with us

INDIA

पीएम मोदी ने किया महाकाल लोक का लोकार्पण, 15 फीट ऊंचे शिवलिंग से उठाया पर्दा

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. लोकार्पण के बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ महाकाल लोक का निरीक्षण भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह उनको महाकाल लोक के बारे में जानकारी दे रहे थे.पीएम मोदी जब कॉरिडोर से गुजर रहे थे, उस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां दे रहे थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. . उज्जैन पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में पंडित घनश्याम पुजारी ने पूजा करवाई. उज्जैन पहुंचने के बाद हैलिपैड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की अगवानी की.

ramkrishna-motors-muzaffarpur

अगवानी के बाद प्रधानमंत्री महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए. भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद अब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री शाम 7.25 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. शाम 7.25 बजे से रात 8 बजे तक कार्तिक मेला ग्राउंड प्रोग्राम में रहेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रात 8.30 बजे वे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे. इंदौर एयरपोर्ट से रात नौ बजे उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

शिप्रा की महाआरती करेंगे पीएम मोदी

लोकार्पण समारोह के बाद आज शिप्रा की महाआरती भी होगी. 21 पंडित मिलकर महा आरती संपन्न कराएंगे. रामघाट पर लेजर शो भी होगा. रामघाट पर भजन संध्या, पॉवर मलखंब व आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी. इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जाएंगे.

महाकाल लोक के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री को अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी. इसके लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड सहित छह राज्यों की टीम दो दिन पहले ही पहुंच चुकी है. मंगलवार को 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

856 करोड़ रुपये की परियोजना का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज यहां 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से मध्य प्रदेश की इस तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. महाकाल लोक के नंदी द्वार के नीचे मोली से लिपटा एक विशाल शिवलिंग रखा गया है. योजना के अनुसार प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे. उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर- महाकाल लोक भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है.

दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला महाकाल लोक की शोभा बढ़ाएंगे. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अभी शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचे. मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर में स्थित यहां एक हेलीपेड पर उतरा.

nps-builders

इस परियोजना को लागू करने वाली उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, महाकाल लोक के उद्घाटन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसे प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा, इसके बाद मोदी नंदी द्वार जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

मोदी जब कॉरिडोर से गुजरेंगे तो बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को तैयारियों का जायजा लिया था. बाद में कार्तिक मेला मैदान में प्रख्यात गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक शिव स्तुति, एक विशेष गीत जय श्री महाकाल गाएंगे.

उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने बताया कि कॉरिडोर के खुलने के बाद लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ जाएगा और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी.

(भाषा इनपुट)

tanishq-muzaffarpur

Genius-Classes

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDIA

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

Published

on

असम पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक नरेन सोनोवाल को गिरफ्तार किया। 2016 के चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार, एजीपी के पूर्व विधायक को पुलिस की टीम ने ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ शहर के बोइरागिमोथ इलाके से गिरफ्तार किया था।

डिब्रूगढ़ पुलिस ने अपराध में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में सोनोवाल के साथ छह और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। अन्य छह आरोपियों की पहचान मुकुल घोष, महरोज अहमद, दीपेंद्र दत्ता, ऋत्विक बरुआ, अब्दुल राशिद और दीपक रंजन के रूप में हुई है। डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने कहा कि हमने आरोपी को असम गेम एंड बेटिंग एक्ट, 1970 की धारा 16 के तहत गिरफ्तार किया है। स्पेशल इनपुट के आधार पर, हमने गुरुवार देर रात बोइरागिमोथ इलाके में एक घर में छापा मारा और कुल सात लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। ये सभी अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल पाए गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान, हमने जुआ गतिविधियों में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की। हमने 96,500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इसके अलावा हमने आरोपियों की एक कार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। आरोपी के खिलाफ डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली असम सरकार के सहयोगी एजीपी के सदस्य नरेन सोनोवाल 2016 में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, सोनोवाल 2021 असम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे, जिनकी घोषित संपत्ति 33 करोड़ रुपये थी।

Source : Daily News360

nps-builders

Continue Reading

INDIA

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल में क्रैश, पायलटों की तलाश शुरू

Published

on

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडाला हिल्स में क्रैश हुआ। फिलहाल हेलिकॉप्टर में सवार पायलटों की तलाश शुरू हो गई है। सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:15 बजे हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। इसके बाद से ही हेलिकॉप्टर की तलाश जारी है और क्रैश होने की आशंका है। फिलहाल पायलटों की तलाश चल रही है। यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के बोमडीला में हुआ है। सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, ‘बोमडीला के पश्चिम में मांडला के पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। सर्च पार्टियों ने अभियान तेज कर दिया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी जल्दी ही शेयर की जाएगी।’

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

INDIA

कॉकपिट में गुझिया और पेय पदार्थ के साथ होली सेलिब्रेशन, स्पाइसजेट ने ड्यूटी से हटाए दोनों पायलट

Published

on

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने दो पायलटों को ड्यूटी से इसलिए हटा दिया, क्योंकि उन्होंने उड़ती फ्लाइट में होली के दिन कॉकपिट में गुजिया खाया था। इस दौरान उन्होंने कोल्डड्रिंक्स का भी लुफ्त उठाया था। स्पाइसजेट के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने ऐसा करके फ्लाइट की सुरक्षा को खतरे में डाला। आपको बता दें कि यह घटना 8 मार्च 2023 की है। फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रही थी।

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पायलटों का नाम रोस्टर से हटा दिया गया। उनके खिलाफ जांच अभी नहीं हुई है। स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की एक सख्त नीति है। इस नीति का पालन करना फ्लाइट के क्रू मेंबर के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR1 hour ago

पटना के मनेर में ईंट चिमनी भट्ठा में ब्लास्ट से कई मजदूर मलबे में दबे, 4 की मौत

INDIA3 hours ago

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

BIHAR3 hours ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR4 hours ago

पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक से चलने लगी गंदी फिल्म, एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

TRENDING4 hours ago

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

BIHAR6 hours ago

पटना: 20 लाख कर्ज चुकाने को अगवा कर शिक्षक के इकलौते बेटे की हत्या

BIHAR7 hours ago

तेजस्वी यादव ने बिहार की पांच सड़कों के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र, कहा- काम में तेजी लाएं

VIRAL24 hours ago

नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

MUZAFFARPUR1 day ago

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

muzaffarpur-now
BIHAR1 day ago

पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

INDIA3 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR2 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु के CM स्टालिन पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा, होगी सुनवाई

BIHAR3 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

Trending