बिहार का सियासी इतिहास आजादी से भी पुराना है और साथ ही पुराना है बिहार विधानसभा. जिसने 100 सालों में लगातार कई सियासी उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसी उतार-चढ़ाव को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा परिसर में आएंगे. राज्य सरकार के मुताबिक, पीएम 12 जुलाई को यूपी और बिहार-झारखंड के दौरे पर रहेंगे.

Genius-Classes

पीएम मोदी दोपहर बाद पटना पहुंचेंगे. यहां बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल पर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले अभी तक कोई भी पीएम विधानसभा परिसर में नहीं आए थे. पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर पूरे कार्यक्रम के देखरेख की जा रही है.

पीएम कल्पतरु का पौधा लगाएंगे

पीएम अपने आगमन में विधानसभा के आयोजित कार्यक्रम में शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद विधानसभा परिसर में मौजूद पाक के 100 वर्ष पूरे होने पर इस पार्क का नाम शताब्दी पार्क रखा जाएगा. इसी शताब्दी पार्क में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे.

अत्याधुनिक अतिथि निवास बनने जा रहा

ये अतिथि निवास ऑफ माल रोड भवन संख्या एक और दो इको पार्क के निकट बनने जा रहा है. अत्याधुनिक तरीके से बन रहे अतिथि निवास में विधानसभा और लोकसभा से जुड़े सभी डेलीगेट आ कर रह सकेंगे. विधानसभा में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी जोरों पर है. विधानसभा परिसर में बाएं तरफ बड़े पार्क में बड़ा सा टेंट बनाया जा रहा है.

इन अतिथियों को भेजा गया निमंत्रण

पीएम के प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधान मंडल के सभी सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य, विधानमंडल के पूर्व सदस्य और लोकसभा और राज्यसभा के सभी पूर्व सदस्यों समेत राज्य के कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है.

Source : Aaj Tak

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *