राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी पर्यटक स्थलों को थाने से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक विशेष एप से पर्यटन स्थलों की निगरानी करने का निर्णय लिया है। विभाग की कोशिश है कि पर्यटन स्थलों पर अगर पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।

विभागीय स्तर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। अगले माह से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जाएगा। कोरोना के बाद हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। इसके तहत सभी पर्यटन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जहां पर कैमरे की कमी होगी, वैसी जगहों पर अगले माह तक कैमरा लगा दिया जएगा। इस बाबत विभाग ने सभी जिलों को यह निर्देश भेज दिया है। पहले से लगे कैमरों की नियमित तौर पर जांच की जाती रहेगी।

एक नजर में

सालरेलू पर्यटक विदेशी पर्यटक कुल पर्यटक

2017 32414063 1082705 33496768

2018 33621613 1087971 34709584

2019 33990038 1093141 35083179

2020 5644524 308080 5952604

2021 2501193 1046 2502259

chhotulal-royal-taste

विभाग की वेबसाइट पर रहेगी जानकारी

पर्यटनस्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता होगा। पर्यटक स्थलों के रास्तों पर लाइटिंग एवं साइनेज से मार्ग को दर्शाया जाएगा। रात्रि विश्राम की व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्यटकों को पूरी जानकारी मिलेगी। विभागीय वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। पर्यटकों के लिए सभी जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। विभाग की देख-रेख में ही खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट खुलेंगे। वेबसाइट पर गाइड का पूरा डिटेल रहेगा। उन गाइड के बारे में स्थानीय पुलिस व विभाग के पास पूरा ब्योरा रहेगा। पर्यटकों को ऑनलाइन गाइड मिल सकेगा। बाइक व कार के संबंध में भी वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। बिाइक व कार ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

Source : Hindustan

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *