Connect with us

VIRAL

प्रदीप को मिला सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रि. लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ का साथ

Published

on

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है? हौसला हो तो फासला क्या है…एक 19 साल के लड़का आज हम सभी के लिए हीरो बन गया है. सच में रात में भागते हुए इस लड़के को देखकर मोटीवेशन तो आपका भी जागा होगा? भाई, इस वीडियो को देखने के बाद हमारा तो दिन बन गया.

लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो को सभी को अपने बच्चों को दिखाना चाहिए ताकि, वे सीख सकें कि जिंदगी में हार न मानना क्या होता है? कहने तो करोड़ों लोग अपनी मंजिल पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इस बच्चे की आखों में कुछ तो ऐसी बात है जिसे लोग सैल्यूट कर रहे हैं. मासूम से दिखने वाले चेहरे के इस जोश पर आज सोशल मीडिया फिदा है.

अस्पताल में बीमार मां का इलाज, सुबह रसोई का काम, किसान पिता, गुजारा के लिए रेस्ट्रों में काम, इमारतों के बीच छोटा सा एक कमरा, देश प्रेम से लबरेज दिल, सपने की खातिर सड़कों पर जी तोड़ मेहनत करता हुआ, भागता हुआ लड़का…ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म का दृश्य चल रहा है. ठहरिए ये आपको भी पता है कि यह हकीकत है. एक 19 साल का लड़का बिना दुखड़ा रोए अपनी जिंदगी की खातिर कुछ करने की हिम्मत कर रहा है. उसे अपने सपने पूरे करने है इसलिए वो बस भाग ही रहा है. पहले अपने उत्तराखंड के अल्मोड़ा से और अब नोएडा की सड़कों पर.

हम जिसकी बात कर रहे हैं, उसका नाम प्रदीप मेहरा है. 12वीं के बाद कुछ करने की चाह में प्रदीप नोएडा आ गया. पेट पालने के लिए उसने मैकडॉनल्ड में काम कर लिया. वह सेना में भर्ती होना चाहता है. नौकरी की वजह से समय नहीं मिलता है तो वह रात के समय ही पीठ पर वही नौकरी वाला बैग लिए 10 कीलोमीटर दौड़ लगाकर अपने घर जाता है.

इससे किराया भी बच जाता है और दौड़ की प्रैक्टिस भी हो जाती है. वह अपना सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. मां को टीबी और लिवर संक्रमण है. वह अपनी सैलरी से मां का इलाज करा रहा है. हां उसके ऊपर थोडा-बहुत कर्ज है लेकिन गम नहीं है, क्योंकि उसे खुद पर भरोसा जो है.

Video Of Pradeep Mehra Of Almora Goes Viral. पहाड़ का प्रदीप रातों-रात  स्टार बन गया, सेना भर्ती के लिए लगाई ऐसी दौड़..अफसर कर रहे हैं फोन. Almora Pradeep  Mehra Video ...

प्रदीप का कहना है कि, सेना में जाने का शौक बचपने से था. भर्ती निकलेगी तो जरूर अप्लाई करूंगा. कभी हार नहीं मानूंगा, मेहनत करनी है, चाहे कितनी परेशानी आए, कोई बहाना नहीं ढूंढना है. अपने-अपने अंदर की आग होती है. काश बाकी लोग प्रदीप की इस कहानी से सीख ले सकें कि, लाख पेरशानियों के बाद जिंदगी तो यही है.

वो कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. तभी तो सड़क पर भाग रहे प्रदीप पर फिल्ममेकर विनोद कापरी ने देख लिया. उन्होंने सोचा लड़का ऐसे भाग रहा है, शायद परेशान होगा. उन्होंने उसे लिफ्ट देने की बात बार-बार कही लेकिन उसने मना कर दिया. उसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ खुद प्रदीप की मदद के लिए आगे आए हैं. जनरल ने आश्वासन दिया है कि, आर्मी में जाने के सपने को पूरा करने के लिए वे प्रदीप को बेहतर ट्रेनिंग दिलवाएंगे.

अस्पताल में भर्ती हैं प्रदीप की मां, सेना में जाने का है सपना, पढ़िए प्रदीप  की कहानी

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उनका जोश प्रशंसनीय है. उनकी योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए, मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है. वह अपनी रेजीमेंट में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जय हिन्द’

हम जानते हैं कि आप भी अपने सपने को पूरा करने के लिए लाख परेशानियों को दरकिनार कर मेहनत कर रहे हैं. आप यह सोचकर मायूस न हों कि किसी की नजर आप पर क्यों नहीं पड़ी? आप वायरल क्यों नहीं हुए? आपको किसी की मदद क्यों नहीं मिली? किसी की नजर पड़े ना पड़े, कोई मदद करे ना करे, सफलता तो आपकी मेहनत पर ही मिलेगी. इसलिए खुद पर भरोसा रखिए और आगे बढ़ते रहिए. बाकी सपने को तो पूरा होना ही है.

नोएडा के प्रदीप मेहरा के फैन हुए केविन पीटरसन और हरभजन, लिखा- What A Guy… 

सोशल मीडिया की ताकत है कि वह चंद घंटों में किसी को भी फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर ला सकता है. सोशल मीडिया के दम पर कई लोगों की किस्मत पलटी है और इसी का एक ताज़ा उदाहरण नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा हैं. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह रात को अपना काम निपटाने के बाद घर दौड़ लगाते जा रहे हैं.

इसी वीडियो ने प्रदीप मेहरा को स्टार बना दिया और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. अब उनके चाहने वालों में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं.

clat

सोमवार को केविन पीटरसन ने प्रदीप मेहरा के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी तारीफ में लिखा कि ये वीडियो आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगी. क्या लड़का है. केविन पीटरसन के अलावा हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की.

हरभजन सिंह ने लिखा कि चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में. वह एक विजेता ही साबित होगा.

एक वीडियो ने प्रदीप मेहरा को बनाया स्टार

दरअसल, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जिस प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाया वह 19 साल का है. जो नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है. देर रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप दौड़कर ही अपने घर जाता है, क्योंकि वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है.

प्रदीप मेहरा का कहना है कि शिफ्ट की वजह से प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है, ऐसे में वह रात को दौड़कर घर जाता है. ताकि तैयारी भी चलती रही. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है और रातो-रात लाखों लोगों ने इसे देख लिया है. देश हो या विदेश के स्टार, हर कोई प्रदीप मेहरा की तारीफ में ट्वीट कर रहा है. L

Input : IChowk

nps-builders

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIRAL

नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

Published

on

नशेड़ी इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी हो सकते है, जी हां मध्यप्रदेश में एक ऐसा शहर है जहां के इंसान ही नहीं पशु प​क्षी भी नशा करने के शौकीन है। मध्यप्रदेश के मन्दसौर में इन दिनों अफीम की फसल अपने पूरे शबाब पर हे। अफीम के डोडो पर लुनाई चिराई (अफीम निकालने) का काम किया जा है, किसान दिनभर खेतों में काम कर के अफीम की औसत देने में जुटे हुए है,लेकिन इन दिनों किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत तोते और इसके साथ नील गाय बन रही है।

दरअसल, अफीम किसानों ने खेत के आसपास लोहे के तार और जालियां बांधकर किसी तरह नीलगायों को तो रोक लेते है, लेकिन तोते जैसे पक्षियों के लिए किसानों के पास कोई उपाय नहीं है। अफीम की फसल के आसपास मंडराते तोते नशेड़ी हो गए है, हालांकी अब जिस हिस्से में अफीम की फसल खड़ी है, किसानो ने उतने हिस्से में खेत के ऊपर जालियां लगाई है। इसके बाद भी तोते जाली काट कर अफीम के खेत मे घुस आते है, इन तोतो को अफीम की लत इस कदर लग चुकी है की खेत में खड़ी अफीम का डोडा चंद सेकंड में काट कर ले जाते है। खेत में रखवाली करने वाला नहीं दिखता तो ढेरों तोते पुरे डोडे को ही चट कर जाते है। किसान बताते है कि इन अफीमची तोतों को इसका नशा भी चढ़ता है। इसीलिए तोतो को मिर्ची से ज्यादा अफीम अच्छी लगने लगी है, उधर नील गाय भी अफीम के डोडे खाने के बाद ज्यादा हिंसक हो जाती है।

आपको बता दें कि जिले में 19 हजार किसानों को केंद्र के वित्त मंत्रालय ने लाइसेंस और सीपीएस पद्दति से अफीम उत्पादन के लिए जारी किए है । अफीम में औसत कम हुई तो पट्टा रद्द कर दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अफीम उत्पादन के लिए 10 से 20 आरी तक के ही लाइसेंस दिए जाते है। जिसकी एक निश्चित औसत (अफीम में मॉर्फिन) किसानों को देना होती है, औसत कम होने पर अगली बार के लिए पट्टा (लाइसेंस) निरस्त कर दिया जाता है। कई बार तो किसानों को कम औसत के चलते कानूनी कार्रवाई भी झेलना पड़ती है।

इलाके के तोते हुए नशेड़ी

अफीम पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक भी मानते है कि इलाके में तोते नशेड़ी हो गए है ,और अफीम बहुत ही नशीला मादक पदार्थ है। तोते जब अफीम के डोडे खाते है तो जाहिर है अफीम में मौजूद नशीले पदार्थ के चलते इनके नर्वर सिस्टम पर असर जरूर होता है। यही वजह से की तोतों को नशे की लत लग जाती है। वहीं वन विभाग भी तोतों के नशेड़ी होने की बात मानता है। लेकिन अफीम को तोतों से बचाने और तोतों को नशे की लत से निजात दिलाने का विभाग के पास कोई उपाय नहीं है। चिकित्सको का मानना है कि पशुपक्षियों में नशे की लत को लेकर शोध होना चाहिए । पक्षियों पर नशे का क्या और किस तरह का प्रभाव आ रहा है, इससे जुड़े वैज्ञानिकों को इसका पता लगाना चाहिए।

Source : Bansal News

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

VIRAL

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने रचा इतिहास, वंदे भारत एक्सप्रेस का किया सफल संचालन

Published

on

By

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। सोमवार को सुरेखा ने वंदे भारत एक्सप्रेस चला कर फिर से इतिहास रच दिया है। वह सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने वाली पहली महिला बन गई है। मध्य रेलवे डिविजन ने जानकारी देते हुए कहा कि लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मुंबई में सोलापुर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच किया है। ऐसा करके वह भारत की पहली महिला बन गई है, जिसने वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया हो।

बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने सीएसएमटी- सोलापुर और सीएसएमटी-साईनगर शिरडी रूट पर 10 फरवरी 2023 को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।

मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट करके सुरेखा यादव को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वंदे भारत नारी शक्ति द्वारा संचालित, वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस को एक और बड़ी उपलब्धि दिलाई है।

आपको बताते चले कि सुरेखा यादव एशिया की पहली महिला रेल पायलट हैं और अब वह वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने वाली भी पहली महिला बन गई है। 2 सितंबर 1965 जन्मी सुरेखा ने महाराष्ट्र के सतारा स्थित सेंट पॉल कॉन्वेंट हाई स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी। आगे की पढ़ाई के लिए सुरेखा ने वोकेशनल ट्रेनिंग का कोर्स किया और इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। सुरेखा के ट्रेनों के प्रति लगाव शुरुआत से ही था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मालगाड़ी के ड्राइवर के तौर पर की थी। लेकिन धीरे- धीरे उनकी ड्राइविंग स्किल्स में बहुत सुधार हुआ और आज वह वंदे भारत एक्सप्रेस चला रही है।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

VIRAL

गूगल पर सर्च किया ये नंबर और कॉल मिलाते ही अकाउंट से उड़ गए 8 लाख रुपये, आप न करें ये गलती

Published

on

स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला नोएडा का है जहां ऑनलाइन फ्रॉड के चलते कस्टमर को लाखों का नुकसान हो गया। शख्स की गलती बस इतनी थी कि उसने एक जानकारी के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था और इसके बाद बैंक अकाउंट से 8 लाख से ज्यादा रुपये उड़ गए।

कई बार ऐसा होता है जब भी हमें किसी बैंक या कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर चाहिए होता है तो हम गूगल पर सर्च करते हैं और जो नंबर मिलता है बिना सोचे समझे उस पर कॉल कर देते हैं। नोएडा में भी शख्स से यही गलती हुई। दरअसल ठगी का शिकार हुआ पीड़ित एक सीनियर सिटिजन है। वह अपने डिशवाशर के लिए गूगल में कस्टमर केयर का नंबर तलाश रहे थे। पीड़ित कपल नोएडा सेक्टर 133 का निवासी है। ठगी का यह पूरा मामला 22 जनवरी 2023 का है।

nps-builders

इस कंपनी का नंबर तालश रहे थे पीड़ित

ठगी के बाद पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। FIR में दर्ज जानकारी के मुताबितक अमरजीत सिंह और उनकी पत्नी IFB डिशवॉशर की सर्विस के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे थे। ऑनलाइन सर्च में उनकी पत्नी को 1800258821 नंबर मिला । यह नंबर IFB कस्टमर केयर के नाम से मौजूद था।

स्कैमर्स ने डाउनलोड कराया ये ऐप

हालांकि ठगी के मामले के बाद जब इसे दोबारा चेक किया गया तो यह अब बंधन बैंक के कस्टमर केयर के तौर पर दिख रहा है। पीड़ित ने जानकारी दी कि जब उनकी पत्नी ने इस नंबर पर कॉल किया तो एक महिला ने फोन रिसीव किया और उसने अपने सीनियर से कॉल कनेक्ट करने की बात कही। इसके बाद सीनियर ने उनकी पत्नी से फोन पर AnyDesK ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।

10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा

ऐप डाउनलोड होने के बाद स्कैमर्स ने महिला से कुछ डिटेल्स मांगी और फिर 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा। स्कैमर्स ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी। इस पूरे प्रॉसेस के समय स्कैमर्स ने कई बार कॉल काटी और पर्सनल नंबर से पीड़िता को काल की। इसी दिन पीड़ित को मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 2.25 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसके अगले दिन सुबह एक मैसेज और आया कि खाते से 5.99 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है।

अकाउंट से पैसे निकलने के बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बैंक को दी। इसके बाद उन्होंने अपने ज्वाइंट अकाउंड को फ्रीज कर दिया। हालांकि अब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी और उनके अकाउंट से काफी पैसे निकल गए थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Source : India TV

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR2 hours ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR5 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR5 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR9 hours ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

MUZAFFARPUR10 hours ago

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

BIHAR10 hours ago

हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच 103 पर जंदाहा बाईपास का निर्माण जल्द

BIHAR11 hours ago

बिहार : ऑनलाइन आवेदन देकर अब 10 दिन में करा सकते हैं जमीन की मापी

BIHAR1 day ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM1 day ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR3 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

DHARM2 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

Trending