VIRAL
एक्टर पुनीत राजकुमार के शव के सामने फूट-फूट कर रोईं पत्नी और बेटी, इमोशनल वीडियो वायरल

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन की खबर ने इंडस्ट्री, फैंस और परिवार को हिलाकर रख दिया है। कई लोग तो आज तक 46 की उम्र में उनके दुनिया से चले जाने की खबर पर .यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनका निधन हार्ट अटैक का कारण हुआ था। वहीं, उनके अंतिम संस्कार का एक बेहद इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में पुनीत की पत्नी और बेटी फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने वालों की आंखें भी नम हो गई हैं।
#PuneethRajkumar Daughter 💔 pic.twitter.com/hmlEjVjhFF
— 🟣 Basheer Ahamed (@KombaiBasheer) October 30, 2021
फूट-फूट कर रोईं बेटी
पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार के दौरान फैंस और सेलेब्रिटीज का सैलाब देखने को मिला। कई लोग उनके अंतिम दर्शन पर पहुंचे थे। इस दौरान पुनीत की पत्नी और बेटी पहुंचीं तो शव के सामने दोनों के आंसू छलक पड़े, दोनों फूट-फूट कर रोईं। उन्हें देखकर वहां पर मौजूद कई लोग भी आंसू नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर भी जब ये वीडियो सामने आया तो हर कोई इस भावुक लम्हे को देख इमोशनल होता नजर आया। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
View this post on Instagram
No words can express the pain….
DHRITI, Daughter of Late Puneeth Rajkumar. 😞😢.#PuneethRajkumar #Appu #PowerStar #Shivarajkumar pic.twitter.com/OTm16WWbhH
— aQeel (@aqeeltweet) October 31, 2021
फैंस का भी वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांतीराव स्टेडियम में रखा गया था। उनकी लाडली बेटी अमेरिका से लौटी थीं। पिता को आखिरी बार देखकर बेटी बुरी तरह टूट गईं उनके आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। पुनीत के निधन के बाद कई फैंस का इमोशनल वीडियो वायरल होता देखा गया है। हर कोई ये कहता दिखाई दे रहा है कि पुनीत अपनी फिल्मों और काम के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
VIRAL
25 की स्पीड पर दो टुकड़ों में बंटा ओला स्कूटर

Ola Scooter एक बार फिर सुर्खियों में है. अबकी बार इस Electric Scooter की बॉडी दो टुकड़ों में टूटने की शिकायत एक यूजर ने की है. उसके बाद इस तरह की शिकायतों का ट्विटर पर अंबार लग गया. इससे पहले पुणे में Ola Electric के एक स्कूटर में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर सरकार ने तुरंत एक्शन लिया था. वहीं सोशल मीडिया पर लोग काफी वक्त से ओला के सॉफ्टवेयर से जुड़ी दिक्कत के साथ-साथ स्पीड, रिवर्स मोड और अन्य फीचर्स की शिकायतें कर रहे हैं.
@OlaElectric @bhash
The front fork is breaking even in small speed driving and it is a serious and dangerous thing we are facing now, we would like to request that we need a replacement or design change on that part and save our life from a road accident due to poor material usd pic.twitter.com/cgVQwRoN5t— sreenadh menon (@SreenadhMenon) May 24, 2022
ट्विटर पर Sreenadh Menon नाम के एक यूजर ने ओला स्कूटर के दो टुकड़ों में टूटने की शिकायत की. उसने अपने ट्वीट में Ola Electric और कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal को भी टैग किया है. इस पोस्ट में काले रंग के एक ओला स्कूटर के अगले पहिए को टूटकर अलग हुआ देखा जा सकता है. यूजर ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है….’ कम स्पीड पर ड्राइव करने के बावजूद इस स्कूटर का फ्रंट फोर्क टूट गया. अब हम इस गंभीर और खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं. हम इस स्कूटर की रिप्लेसमेंट चाहते हैं. साथ ही चाहते हैं कि इसके डिजाइन को बदला जाए, ताकि घटिया क्वालिटी के मैटेरियल की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना में हमारी जान बच सके.’
मेनन की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ओला स्कूटर के टूटने की शिकायतों का अंबार लग गया. एक के बाद एक यूजर कंपनी के स्कूटर की क्वालिटी को लेकर पोस्ट करने लगे और साथ में स्कूटर के दो टुकड़ों में बंटने की शिकायत करने लगे…
@OlaElectric @bhash
The front fork is breaking even in small speed driving and it is a serious and dangerous thing we are facing now, we would like to request that we need a replacement or design change on that part and save our life from a road accident due to poor material usd pic.twitter.com/cgVQwRoN5t— sreenadh menon (@SreenadhMenon) May 24, 2022
25 kmph की स्पीड पर हो गए ओला स्कूटर के दो टुकड़े
एक और यूजर ने पोस्ट करके बताया कि उसके ओला स्कूटर का फ्रंट फोर्क महज 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहाड़ी रास्ते पर चल रहा था. तभी ये अचानक दीवार से टकरा गया और टूट गया. जबकि इसी तरह की एक घटना समतल सड़क पर चलने वाले ड्राइवर के साथ हुई. इस पर Ola Electric ने रिप्लाई किया कि वह बहुत जल्द यूजर से कनेक्ट कर मामले की जांच करेगी…
Source: Aaj Tak
VIRAL
अमेजन पर 26 हज़ार रुपये में बिकी प्लास्टिक की बाल्टी, लोग बोले- किडनी बेचकर खरीदें क्या

फैशन और ट्रेंड के नाम पर आपने लग्ज़री ब्रैंड्स की लूट को देखा होगा. कभी फटा स्वेटर लाखों में बिक रहा है तो कभी कबाड़ से निकला जूता. अब फैशन एसेसरीज़ को छोड़ भी दें तो अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट भी लोगों को हंसते-मुस्कुराते लूट रही है. हाल ही में इस साइट पर बेची गई लाल रंग की प्लास्टिक की बाल्टी चर्चा में है. इसकी वजह हम आपको आगे बताएंगे.
दरअसल ये बाल्टी कोई आम बाल्टी नहीं है. भले ही दिखने में ये बाज़ार में मिलने वाली 250-300 रुपये की बाल्टी जैसी ही हो, लेकिन अमेजन ने इसकी कीमत हज़ारों में लगाई है. देसी लोगों को तो यही बात नहीं पच रही है कि आखिर लाल रंग की सामान्य सी बाल्टी को अमेजन26 हज़ार रुपये में क्यों बेच रहा है ? हैरानी की बात तो ये है कि बाल्टी इसी कीमत पर बिक भी गई.
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 26000 रुपये !
जी हां, आपको भरोसा हो या न हो लेकिन अमेजन की इस चमत्कारी बाल्टी की कीमत असल में 35,900 रुपये रखी गई थी. इस पर 28 फीसदी का डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये तक पहुंची है. पहले तो लोगों को लगा कि बाल्टी की कीमत गलत लिख दी गई है लेकिन उन्हें तब झटका लगा, जब 26000 रुपये में ये बाल्टी बिक भी गई. विवेक राजू नाम के ट्विटर यूज़र ने इसकी पिक्चर और कीमत को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
लोगों ने लिए जमकर मज़े
जैसे ही Amazon का बाल्टी कांड सोशल मीडिया तक पहुंचा, ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा कि ये बाल्टी सबकी बकेट लिस्ट में होगी.
एक अन्य यूज़र का कहना था बाल्टी खरीदने के लिए भी अब किडनी बेचनी पड़ेगी.
Saala , ab bucket ke liye bhi kidney bechna padega. Deva re deva. @amazon @amazonIN pic.twitter.com/f9JzYiPZXT
— PK ツ (@pk_corev) May 24, 2022
वैसे हम आपको बता दें कि अमेजन इससे पहले भी कुछ ऐसे कांड कर चुका है, जो सुर्खियों में रहे. मसलन बच्चों को मारने के लिए ऑनलाइन बांस की बेंत भी कंपनी 400-500 रुपये में बेची थी, जबकि अमेरिकन अमेजन पर नीम की दातुन को ऑर्गैनिक टूथब्रश कहकर लोगों को 1800 रुपये का चूना कंपनी ने लगाया था.
फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. भले ही इसकी वजह ग्लिच हो, लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कई घंटे से यह पोस्ट्स वायरल हो रही हैं. इन महंगे प्लास्टिक मग और बाल्टी को लेकर लोग ऐमेजॉन को ट्रोल कर रहे हैं.
गलती किसकी? अमेजन या सेलर
हालांकि, यह पूरी तरह के कंपनी की गलती नहीं कही जा सकती है. क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स पर सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत तय करता है और उन्हें इन पर लिस्ट करता है. अजीब बात यह है कि वेबसाइट पर इस मग की ओरिजनल कीमत 22,080 रुपये बताई गई है और यूजर्स इसे 55 परसेंट के डिस्काउंट के बाद 9,914 रुपये में खरीद सकेंगे.
VIRAL
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम

मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर मां के लिए यूजर्स का प्यार उमड़ा. सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी के जरिए लाखों यूजर्स ने मां की तस्वीरें शेयर की. अब इसी कड़ी में दिल को छू जाने वाली एक तस्वीर को मदर्स डे बीते जाने के बाद अब तक शेयर किया जा रहा है. मडर्स डे पर ये अनोखी तस्वीर एक मां और फोजी बेटे की है. जहां एक मां रो रही है. इस तस्वीर में मां बेटे को नम आंखों से विदा कर रही है. इस तस्वीर को लेकर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ रही है. देश के जवान का जीवन कठिन होता है. दिन रात पहरादारी कर वह देश की सुरक्षा में घर परिवार को भी छोड़ देता है. इस संवेदनशील सच पर आधारित इस तस्वीर के लिए यूजर्स सैनिक की मां को सलाम कर रहे हैं.
वायरल तस्वीर
I lost my mother nearly three decades ago. I see her in every soldier's mother. I see her in Mother India.
Ma Tujhe Salaam.🇮🇳Happy Mothers Day pic.twitter.com/2rWAOJZPtu
— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) May 8, 2022
तस्वीर में मां की आंखों में आंसु हैं लेकिन वो उन आंसुओं को बाहर नहीं छलकना चाहती क्योंकि बेटे को दूर देश की सेवा के लिए भेजना है. दरवाजे के इस पार मां कलेजे पर पत्थर रख कर बेटे को विदा करती है. सिर्फ देश के जवान को ही नहीं हर बहादुर जवान की मां के प्रति सबका सर नतमस्तक हो रहा है.
Source : News Naton
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं