कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘ चन्‍नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्‍होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे. प्रियंका गांधी ने लुधियाना में यह बात न्‍यूज एजेंसी एएनआई से एक इंटरव्‍यू में कही. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि इन ( विपक्ष ) का काम है कि कुछ भी घुमा दो, इनके साथ पूरी मीडिया है. आप लोग इनके साथ हैं. यह लोग किस भी चीज को ट्विस्ट कर देते हैं. चन्नी जी एक संदर्भ में बात कर रहे थे. मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा था कि, ‘पंजाबियों की बहू हैं प्रियंका गांधी… पंजाबन हैं, पंजाबियों की बहू हैं, पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियों… यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं, उन्हें हम घुसने नहीं देंगे.’ इसके बाद विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे ( भाजपा और आम आदमी पार्टी) अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए पंजाब में हैं. चन्‍नी जी ने साफ कहा है कि पंजाब राज्‍य को मजबूत और स्थिर सरकार चाहिए जो लोगों के लिए काम करे. मैं पंजाब में कांग्रेस की लहर देख सकती हूं. उन्‍होंने (भाजपा) उत्‍तर प्रदेश में किसानों का अपमान किया है. जिस तरीके से निर्दोष किसानों की उनके मंत्रियों के बेटे ने हत्‍या की है… प्रधानमंत्री ने पंजाब की यात्रा केवल चुनाव के दौरान की है, वे किसान प्रदर्शन के दौरान यहां नहीं आए. महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर हैं. यूपी और बिहार का जिक्र वाले बयान पर कुछ देरी से सीएम चन्नी ने भी सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *