प्रसिद्ध साेनपुर मेला के लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह से तैयार हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक महीने तक लगने वाले इस मेले में लोगों की भीड़ ज्यादा होती हैं।अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से 4 जाेड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया हैं। इसके साथ दर्जनों रेगुलर एक्सप्रेस ट्रेनाें काे भी एक-एक मिनट का ठहराव दिया जाएगा। रेलवे के तरफ से मेला स्पेशल ट्रेनाें की सूची जारी कर दी गई है।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

मेला स्पेशल ट्रेन की जानकारी

05202 नंबर की गाड़ी 7 व 8 नवंबर को सोनपुर से रात 12.45 बजे खुलकर 2.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर से 7 एवं 8 नवंबर को सुबह 3 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 4.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

05203 सोनपुर-छपरा ट्रेन 7 व 8 नवंबर को सोनपुर से रात 12.15 बजे खुलकर 2.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा से 7-8 नवंबर को सुबह 3.45 बजे खुलकर 6.10 बजे सोनपुर पहुंचेगी। 05205 नंबर की गाड़ी सोनपुर से रात 12.05 में खुलकर 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। फिर पाटलिपुत्र से रात 1 बजे खुलकर 1.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी। इसी तरह 05251 नंबर की गाड़ी सोनपुर से रात 2 बजे खुलकर 2.35 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में सुबह 3.05 में खुलकर 3.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

एक–एक मिनट के लिए इन स्टेशनों पर ठहरेगी निम्न एक्सप्रेस 

15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर में

14005 आनंद विहार लिच्छवी व 15202 रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी रामदयालु, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर

15515 रक्सौल-दानापुर व बराैनी-लखनऊ रामदयालु, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर, सोनपुर

14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना 7 काे रामदयालु, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर

18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 8 काे रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, घोसवर और सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी

11123 ग्वालियर-बरौनी मेल घोसवर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशनाें पर रुकेगी

15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर में

14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना 7 काे घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु

14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशनों पर

15516 दानापुर-रक्सौल सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर में

11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्स. घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर

11123 ग्वालियर-बरौनी,15027 हटिया-गोरखपुर परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज

14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना 7 काे परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बाड़ागोपाल व गोल्डेनगंज

19166 दरभंगा-अहमदाबाद 7 काे परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल और गोल्डेनगंज

15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित 8 काे परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल व गोल्डेनगंज में

14673 जयनगर-अमृतसर 7 काे सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज में

14649 जयनगर-अमृतसर 8 काे सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल व गोल्डेनगंज

11123 ग्वालियर-बरौनी मेल गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव और परमानंदपुर स्टेशनों पर रुकेगी

14674 अमृतसर-जयनगर 7 काे गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर और सोनपुर

14650 अमृतसर-जयनगर 8 काे गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर और सोनपुर

14618 अमृतसर-सहरसा और 13106 बलिया-सियालदह शाहपुर पटोरी रेलखंड में चकसिकंदर और सहदेई बुजुर्ग में रुकेगी।

nps-builders

Genius-Classes

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *