बिहारीपन को अपनी पहचान बताने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब चार साल बाद बुधवार को ‘अपने बिहार’ पहुंंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका दूसरा और सबसे लंबा बिहार दौरा है। यूं तो वह बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने आए हैं। इसके अलावा वे पटना के महावीर मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे। राष्ट्रपति बुधवार की दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और शुक्रवार की सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली वापसी करेंगे। इस दौरान करीब 46 घंटे तक वे राजधानी में अपना वक्त गुजारेंगे। बिहार के जिस राजभवन में रहते हुए उन्हें राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य मिला, उसी राजभवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

May be an image of 1 person and standing

आज पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों से करेंगे मुलाकात

बिहार विधानसभा शताब्‍दी समारोह के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद ठीक एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित कई मंत्रियों व नेताओं उनका स्‍वागत किया। वहां से वे सीधे राजभवन पहुंचे। वहां लंच के बाद वे विश्राम करेंगे। फिर, शाम छह बजे राजभवन परिसर में ही पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों व उनकी पत्नियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान हाई-टी (चाय-नाश्ते) का भी प्रबंध होगा।

कल सवा घंटे का होगा विधानसभा शताब्दी समारोह

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम करीब सवा घंटे का होगा। गुरुवार की सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से सीधे बिहार विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। इस दौरान वह विधानसभा परिसर में बनाए जाने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा जिसके बाद वह वापस राजभवन लौट जाएंगे। इसी दिन शाम में 7:30 बजे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के दो, देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति शिरकत करेंगे।

शुक्रवार की सुबह जाएंगे महावीर मंदिर व गुरुद्वारा

अपनी यात्रा के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और इसके तुरंत बाद आठ बजकर 40 मिनट पर पटना साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करेंगे। इसी दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर वह पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा था, बिहारीपन ही मेरी पहचान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बिहार से विशेष लगाव रहा है। इसके पहले नवंबर, 2017 में वह कृषि रोड मैप के कार्यक्रम में बिहार आए थे। तब वे मात्र पांच घंटे ही बिहार में रहे थे। वह दौरा राष्ट्रपति बनने के महज चार महीने बाद ही था। उस दौरान भी उन्होंने बिहार के प्रति अपने लगाव का खुलकर इजहार किया था। उन्होंने तब कहा था कि राज्यपाल के रूप में काम करते हुए मुझे बिहार के हर वर्ग से जो स्नेह मिला, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा। बिहारीपन ही मेरी पहचान है।

Source : Dainik Jagran

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *