श्रीनगर के लाल चौक पर सोमवार को हुये आतंकी हमले में बिहार के लाल विशाल मंडल शहीद हो गये। वे मुंगेर के हवेली खड़कपुर के रहने वाले थे। CRPF जवान विशाल की शहादत की खबर मिलते हीं परिजनो मे हाहाकार मच गया और पूरे गाँव मे मातम छा गया। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंगेर आएगा।

आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला किया था हमाल

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के लाल चौक पर सोमवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हमला कर दिया। जिसमें मुंगेर जिला के लाल विशाल मंडल शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए।

nps-builders

2003 मे CRPF में हुये थे नियुक्त

शहीद विशाल मुंगेर के नाकी गांव के रहने वाले रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी 112 वर्षीय सरयुग मंडल के पुत्र हैं। उनकी सीआरपीएफ़ मे नियुक्ति 2003 मे हुई थी। व विशाल की शादी 2009 बबीता कुमारी के से हुई थी। उनकी 2 बेटियां (7 वर्षीय बिहू भारती और 4 वर्ष की सृष्टि कुमारी) हैं।

मासूम बेटी कर रही हैं पिता के फोन का इंतजार

शहीद विशाल मंडल की 7 साल की मासूम बेटी बिहू को अपने पिता के शहीद होने के बारे में जानकारी अभी नहीं हैं। वह कह रही हैं की,’पापा सुबह में फोन किए थे, कह रहे थे स्कूल रोज जाना। अच्छी बेटी बनना हैं। सुबह फोन आया था। रात में भी फोन आएगा।’ लेकिन मासूम को नहीं पता की अब ऐसा नहीं होगा। पापा का फोन अब कभी नहीं आएगा। उसे नहीं पता की पिता आकार बेटी को गले लगाएंगे।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

होली की छुट्टी मे आये थे घर

शहीद विशाल भाई घनश्याम मंडल ने बताया कि, विशाल होली की छुट्टी पर घर आए हुये थे और अपनी बेटी का एडमिशन क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में करा कर गये थे।। होली मना कर पिछले बीते 25 मार्च को अपने ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर चले गये थे।

पूरे गाँव मे गमगीन माहौल

शहीद होने की खबर के बाद पूरे गाँव मे गमगीन माहौल हो गया हैं। और पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं वहीं उनकी पत्नी बिलख बिलख कर कह रही है की, अब हम कैसे जिएंगे,दोनों बेटियों को अब कौन पढ़ाएगा।

peter-england-muzaffarpur

Prashant Honda Ramnavmi -01

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *