Connect with us

JOBS

अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 20 मार्च तक खुले रहेंगे पोर्टल

Published

on

अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च 2023 को बढ़ा कर 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है।

बता दें कि इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती-प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा। Online CEE के सेंटर के लिये कैंडिडेट को पांच सेंटर सिलेक्ट करने होंगे। यह एग्जाम अप्रैल में होगा। जो कैंडिडेट ऑनलाइन सीईई में पास होंगे और मेरिट में आएंगे, उन्हें रैली के लिए बुलाया जायेगा। जिसकी डेट बाद मे तय की जायेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन योग्यता और बोनस मार्क्स में काफी बदलाव किए गए है। इसलिए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।

नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन

1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।

3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।

4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।

5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।

6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।

7. अब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।

9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

nps-builders

Genius-Classes

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BIHAR

बिहार में होगी बंपर बहाली: 26 हजार पदों पर जल्द होगी दारोगा-सिपाही की भर्ती

Published

on

By

bihar-police

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में बहाली होने वाली हैं। सूबे में जल्द ही 26 हजार पदों पर दारोगा और सिपाही की बहाली की जाएगी। डायल-112 में इनकी तैनाती की जाएगी। जुन से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मिली जानकारी के मुताबिक जून में करीब 2 हजार चालक सिपाही, 2 हजार दारोगा और 22 हजार सिपाही समेत 26 हजार पुलिस कर्मियों की बहाली से संबंधित विज्ञापन जारी करने की तैयारी हो रही है।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों से सिपाही- दारोगा समेत अन्य सभी कर्मियों के खाली पड़े पदों की सूची रोस्टर के आधार पर तैयार करके मांगी है। कुछ जिलों ने सूची भेज दिया है। इस महीने के अंत तक बाकी जिले भी सूची तैयार करके भेज देंगे। इसके बाद पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग सभी खाली पदों की सूची सामान्य , महिला आरक्षण व अन्य सभी आरक्षण श्रेणियों के आधार पर विभाजित कर लेगी और इसको अंतिम रूप से तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद इस लिस्ट के आधार पर संबंधित चयन पर्षद को भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा जाएगा। सिपाही और दारोगा चयन पर्षद को भर्ती से संबंधित अधियाचना मिलने के 10 दिन बाद विज्ञापन प्रकाशन होने की संभावना है।

nps-builders

Continue Reading

JOBS

दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी करेगा मेटा, इस बार 10 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी

Published

on

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta एक बार फिर छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने अब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी की जानकारी दी है. साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी 5 हजार एडिशनल ओपन रोल को भी बंद करने की योजना बना रही है, जिन पर अब भर्तियां नहीं होंगी.

जकरबर्ग ने कहा कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अब हमें खुद को इसके लिए तैयार कर लेना चाहिए कि क्योंकि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक रहेगी. टेक ग्रुप में छंटनी की प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि बिजनेस ग्रुप में मई तक ये पूरी हो सकती है. हालांकि, कुछ मामलों में ये प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी हो सकतीं हैं.

मेटा के शेयरों में छह फीसदी का उछाल

जकरबर्ग के इस छंटनी के ऐलान के बाद मेटा के शेयर में छह फीसदी का उछाल आ गया. इस छंटनी से कंपनी को अपने खर्चों में कटौती होने की उम्मीद है. मेटा ने बताया था कि 2023 में कंपनी का कुल खर्च 86 अरब डॉलर से 92 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. जबकि, पहले यही खर्च 89 अरब डॉलर से 95 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान था.

मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था. कंपनी के 18 साल के इतिहास में ये पहली इतनी बड़ी छंटनी थी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2022 से लेकर अब तक कंपनी 2.90 लाख कर्मचारियों को बाहर निकाल चुकी हैं. इनमें से करीब 40 फीसदी कर्मचारी इस साल निकाले जाएंगे.

Source : Aaj Tak

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

JOBS

केजीबीवी भर्ती 2023 : मुजफ्फरपुर समेत 6 जिलों में केंद्र, 13-17 मार्च तक ऑनलाइन होगी परीक्षा

Published

on

By

बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों यानी कि केजीबीवी में वार्डन सह शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका (भाषा, विज्ञान और गणित, सामाजिक विज्ञान) और लेखापाल सह सहायक के खाली पदों पर नियोजन के लिए 13-17 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, गया, सारण और भागलपुर में सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर पाएंगे। साथ ही तीनों ही पालियों में विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।

बता दें कि विभिन्न पदों पर होने वाली इस परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। सवाल केवल ऑब्जेक्टिव होंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से कहा गया है कि 50 एमसीक्यू सवाल आएंगे। तीनों शिफ्ट की परीक्षा अवधि 1 घंटा निर्धारित की गई है।

तिरहुत प्रमंडल के जिलों में रिक्ति पदों की सूची–

मुजफ्फरपुर- 62

शिवहर- 44

सीतामढ़ी -211

पूर्वी चंपारण- 172

पश्चिम चंपारण- 113

वैशाली -107

कुल सीटें- 3976

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
INDIA9 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

INDIA11 hours ago

सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा- Dis’Qualified MP

MUZAFFARPUR11 hours ago

हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

BIHAR12 hours ago

4 जून को होगा जेईई एडवांस्ड, राज्य के 9 शहरों में सेंटर, 30 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

DHARM14 hours ago

नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS1 day ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

bihar-police
BIHAR2 days ago

बिहार में होगी बंपर बहाली: 26 हजार पदों पर जल्द होगी दारोगा-सिपाही की भर्ती

BIHAR2 days ago

सरकार ने दिया आश्वाशन, कहा- बढ़ी बिजली दर का गांव और गरीबों पर नहीं होगा असर

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

INDIA9 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS1 day ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

BIHAR3 days ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR2 weeks ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

BIHAR6 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

INDIA3 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

DHARM6 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Trending