केंद्र सरकार से मुजफ्फरपुर में रिंग रोड की अनुमति मिल गई है। इससे यहां के स्थायी जाम की समस्या का हल निकलता दिख रहा है। प्रस्तावित रिंग रोड 17.5 किमी लम्बा होगा। यह मुशहरी, कुढ़नी व कांटी क्षेत्र में आएगा।

केंद्र सरकार ने जिस रिंग रोड को मंजूरी दी है, उसका प्रस्ताव एनएचएआई ने तैयार किया था। यह रिंग रोड दरभंगा फोरलेन से सदातपुर फोरलेन तक होगा। इस रिंग रोड के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर रजवाड़ा के पास एक पुल भी बनाने का प्रस्ताव है, ताकि रिंग रोड पर सुगम आवागमन संभव हो सके। जिन गांवों से ये रिंग रोड गुजरेगा, उनमें रघुनाथपुर जगदीश, रोहुआ, भटौलिया उर्फ शाहजहांपुर, रोहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, रोहुआ आपुछ, कोठिया, हसनचक अहमद, मोहम्मदपुर मोबारक, चकभिक्खी, विशुनपुर गिद्धा, माधोपुर सुस्ता, मधौल, खबरा उर्फ किरतपुर, मादापुर रैनी, चकिनौटा हरपुर, शाहपुर बारमतपुर व सदातपुर गांव शामिल हैं।

मधौल से दीघरा तक व दीघरा से रोहुआ होते हुए पुनास चतुरी के माध्यम से यह रिंग रोड दरभंगा फोरलेन के बखरी चौक तक जाएगा। इसके अलावा यह मुजफ्फरपुर-पटना बाइपास से सदातपुर में फोरलेन में मिलाया जाएगा।

Source : Hindsuatn

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *