बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने गुरुवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची से हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव , राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम नदारद है. सूची के सामने आने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव को घेर रहे हैं. इधर, शुक्रवार को इस मुद्दे पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई है.

तेज प्रताप ने ट्वीट कर साधा निशाना

मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से नदारद होने से नाराज तेज प्रताप ने कहा, ” ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया. मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं. दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी. ”

दो सीटों पर होना है उपचुनाव

मालूम हो कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर इसी महीने के अंत में चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में आरजेडी ने गुरुवार को उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों की सूची में 20 नेताओं का नाम है. लेकिन सूची में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव जो पार्टी नेता होने के साथ ही हसनपुर से विधायक भी हैं को जगह नहीं दी गई है. वहीं, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी के नाम को भी स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है. इसी बात पर विवाद जारी है.

बता दें कि स्टार प्रचारकों की सूची में जिन नेताओं को जगह दी गयी है, उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज कुमार झा, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, रामवृक्ष सदा, साधु पासवान और भरत मंडल का नाम शामिल है.

Source : ABP News

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *