2 जुलाई काे बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी समेत 4 ट्रेनाें का रूट डायवर्ट किया गया है। 2 जुलाई काे नई दिल्ली से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलेगी। वहीं एक जुलाई काे जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते नई दिल्ली जाएगी। जबकि 2 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 2, 4, 6, 7, 10, 11 व 13 जुलाई को नई दिल्ली-जयनगर क्लोन गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। वहीं 4, 6, 7, 10 व 13 जुलाई को 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 70 मिनट विलंब से चलेगी।

रेलवे ने समर स्पेशल दो ट्रेनों का फेरा बढ़ाया

मुजफ्फरपुर|हावड़ा जानेवाले यात्रियाें की अत्यधिक भीड़ काे देखते हुए रेलवे ने सियालह-गोरखपुर अाैर हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसके तहत 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल का परिचालन अब 03, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को भी हाेगा। 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल अब 04, 11, 18, 25 जुलाई व 01 अगस्त को भी चलेगी।

Source : Dainik Bhaskar

Genius-Classes

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *