पटना. बिहार में लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए पीएफआई संगठन को आरएसएस जैसा बताया है। जगदानंद सिंह ने कहा कि पीएफआई मेंबर भी अपने समुदाय के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें एंटी नेशनल क्यों बुलाया जा रहा है। जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि जब-जब भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक लोग पकड़े गए पाकिस्तानी एजेंट के रूप में वे सभी आरएसएस और हिंदू लोग थे।

वहीं जगदानंद सिंह ने कहा कि ये लोग तो नमाजियों को और दाढ़ी वालों को मुसलमान समझतर काट रहे हैं। राजद प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कगा कि ये लोग अपने लोगों को, अपने कैडर से मॉल में नमाज पढ़वाकर खड़ा कर रहे हैं कि मॉल में नमाजी आ गए हैं। ( बता दें कि जगदानंद सिंह ने यह बयान लखनऊ के लुलु मॉल के विवाद से जोड़कर दिया है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

भाजपा ने किया पलटवार

जगदानंद सिंह के बयान पर बवाल मच गया है। भाजपा ने इस पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता नाजिया इलाही खाने ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद के जिस भी नेता ने ये बात कही, वो खुद भी किसी न किसी अपराध में शामिल हैं। इसलिए बचने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। वे अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस तरह की असंवैधानिक बातें कर रहे हैं।

nps-builders

परमजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर

गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में एक आतंकी माड्यूल का खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ एक जैसे हैं। उनके बयान के बाद माहौल काफी गरम हो गया था। मामले में पटना के एसएसपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ अश्वनी गुप्ता की शिकायत पर हौज खास थाने में आईपीसी की धाराओं 153A, 153B, 295A, 499, और 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मामले में पकड़े गए आरोपियों ने जो बयान दिया था, उन्होंने सिर्फ वही मीडिया के सामने कहा था।

Source : Hindustan & Amar Ujala

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *