मॉस्को: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा. जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. इसके बाद रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकोमोस के चीफ  दिमित्रि रोगोजिन ने पलटवार किया है. रोगोजिन ने चेतावनी दी कि अगर वॉशिंगटन ने सहयोग करना बंद किया, तो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अनियंत्रित डोरबिट से कौन बचाएगा?

रूस के स्पेस एजेंसी के चीफ ने दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, रूस के स्पेस एजेंसी रॉसकोमोस के चीफ दिमित्रि रोगोजिन ने अमेरिका के फैसले के बाद ट्वीट करते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ‘अगर आप हमारे साथ सहयोग को रोकते हैं, तो आईएसएस को अनियंत्रित रूप से परिक्रमा करने और संयुक्त राज्य या यूरोप में गिरने से कौन बचाएगा?’ रोगोजिन ने एक ट्वीट थ्रेड में धमकी भरे लहजे में कहा- ‘रूस के पास भारत और चीन के लिए 500 टन के ढांचे को छोड़ने का विकल्प भी है.’

‘क्या जोखिम उठाने के लिए तैयार है अमेरिका?’

रोगोजिन ने कहा कि ‘आईएसएस रूस के ऊपर से नहीं उड़ता है, इसलिए सभी जोखिम आपके हवाले हैं. क्या आप उनके लिए तैयार हैं?’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ या तो हम साथ काम करें जिसके लिए अमेरिका को फौरन ही पाबंदियां हटानी होगी. या फिर हम साथ काम नहीं करेंगे और हम खुद का ही स्टेशन स्थापित करेंगे.’

बाइडेन ने दिया ये बयान

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, ‘अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.’ बाइडेन ने इस दौरान रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की.

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *