BIHAR
बिहार के युवा क्रिकेटर सकीबुल को सचिन ने दी बधाई, लिखा-‘कीप इट अप’

रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी शकीबुल गनी और उनके स्वजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। बड़ी बात यह कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर शकीबुल को बधाई दी है। क्रिकेट के भगवान के ट्वीट से मिली बधाई से शकीबुल के परिवार में खुशियां ज्यादा बढ़ गई हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा है- डेब्यू रणजी ट्राफी मैच में सालिड परफारमेंस के लिए शकीबुल को बधाई, उम्दा प्रदर्शन को जारी रखो। शुक्रवार को डेब्यू मैच में शकीबुल ने शानदार 341 रन बनाकर वल्र्ड रिकार्ड किया।
Congratulations to Sakibul Gani for a solid performance in his debut Ranji Trophy match.
Keep it up. https://t.co/B7C7cF7mwL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 19, 2022
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर दी बधाई
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शकीबुल को बधाई दी है। लिखा है कि रणजी ट्राफी में बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है। ट्वीट के माध्यम से बीसीसीआई, आरव गौतम ने भी बधाई दी है।
Congratulations to Bihar's Sakibul Gani, who created a world record by becoming the first batsman in the world to score a triple century on first-class debut. #SakibulGani smashed 341 runs from 405 balls in Ranji Trophy against Mizoram.
Historic moment for Bihar in Ranji Trophy. pic.twitter.com/5UmiCptz6w
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2022
धैर्य के साथ चढ़ता गया सफलता की सीढ़ी
शकीबुल जब भी खेलने उतरते थे तो लक्ष्य होता था छक्के जडऩा। इसमें वे क्रीज पर टिक नहीं पाते थे और निराशा हाथ लगती थी। अब वैसा नहीं है। इनका फोकस अब क्रीज पर टिकना होता है। उनके बड़े भाई व क्रिकेटर सह शकीबुल के प्रशिक्षक फैसल गनी ने बताया कि वह छक्का मारने में आगे रहता था। इसी में जल्दी आउट हो जाता था। प्रशिक्षण के दौरान उसकी कमजोरी को बताया गया। उसने गंभीरता से अमल किया तो ऐतिहासिक सफलता सामने है। खुद को कंट्रोल करना सफलता की सीढ़ी बनी। फैसल केवल बड़े भाई ही नहीं हैं, बल्कि वे छोटे भाई के एक अच्छे कोच भी। शकीबुल की कमी को फैसल बताते थे और उसे खत्म करने का रास्ता भी बताते थे। शकीबुल सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी उम्र 22 हो चुकी है। 15 वर्षों के बीच में क्रिकेट की बारीकियां सीख चुके हैैं। फैसल ने कहा कि जीवन में हमेशा बेहतर करने की शकीबुल का लक्ष्य रहा। कभी समझौता नहीं किया। कोरोना काल में पिछले वर्ष घर के कैंपस में नेट प्रैक्टिस करने की जगह बना दी।
अब लौटने का इंतजार
शकीबुल से उनके पिता मन्नान गनी, माता आजमा खातून और स्वजनों की 16 फरवरी को बात हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। जब बात हुई थी तो समझाया था कि अच्छे से खेलना। हड़बड़ाना नहीं। पिता ने कहा था कि सबकी उम्मीदें हैैं। परिवार के लोग डेब्यू मैच का लाइव प्रसारण तो नहीं देख सके, लेकिन बीसीसीआई की साइट पर अपडेट स्कोर की जानकारी लेते रहे। बीसीसीआई की गाइडलाइन के कारण शकीबुल की परिवार से बात नहीं हो पाई। मोबाइल पर शकीबुल के रन का अपडेट मिल रहा था।
BIHAR
बिहार: KGF की तरह सोना उगलेगी देश की सबसे बड़ी खदान! खुदाई की तैयारी में सरकार

आपने हाल ही एक फिल्म देखी होगी KGF जिसमें सारी लड़ाई ही सोने की खान पर कब्जे को लेकर थी. फिल्म में अभिनेता यश यानी की ‘रॉकी भाई’ सबसे बड़े सोने की खदान पर कब्जा कर लेता है और उससे इतना सोना निकलता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.
अब केजीएफ की तरह ही बिहार के जमुई में भी देश के सबसे बड़े सोने की खदान से सोना निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि यहां ये काम कोई रॉकी भाई नहीं बल्कि लोगों के हित में राज्य सरकार करेगी.
इसके लिए बिहार सरकार ने जमुई जिले में “देश के सबसे बड़े” सोने के भंडार की खोज के लिए अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी है.
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन सोने का भंडार मौजूद है.
जमुई में सोने के भंडार की खोज के लिए “खान और भूविज्ञान विभाग जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित जांच में लगी एजेंसियों के साथ विचार कर रहा है.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि, “जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें जमुई जिले में करमाटिया, झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की उपस्थिति का संकेत मिला था.”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा एक महीने के भीतर जी3 (प्रारंभिक) चरण की खोज के लिए एक केंद्रीय एजेंसी या अन्य एजेंसियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में G2 (सामान्य) स्तर की भी खोज की जा सकती है.
बता दें कि केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा में जानकारी दी थी कि बिहार के पास भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है.
एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा था कि बिहार में 222.885 मिलियन टन सोना धातु है, जो देश के कुल सोने के भंडार का 44 प्रतिशत है.
नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में 1 अप्रैल 2015 के आंकड़ों के मुताबित 654.74 टन स्वर्ण धातु मौजूद है. इस धातु से 501.83 मिलियन टन तक सोना निकाला जा सकता है. इसमें से बिहार में 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु मौजूद है.
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार की बेटी सीमा को मिला दूसरा पैर, अब दोनों पैरों से दुनिया जीतेगी

बिहार के जमुई में बीते दिनों 10 साल की मासूम बच्ची सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो एक पैर पर एक किलोमीटर कूदती हुई स्कूल जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद अब सीमा को कृत्रिम ही सही लेकिन दूसरा पैर मिल गया है.
जिला प्रशासन की मदद से शिक्षा विभाग ने सीमा को कृत्रिम पैर लगा दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने सीमा को कृत्रिम पैर लगाया.
इसको लेकर अधिकारी कपिलदेव तिवारी ने कहा कि अच्छा महसूस हो रहा है, अब बच्ची के अंदर यह भाव नहीं रहेगा की उसके पास दूसरा पैर नहीं है. अन्य बच्चियों की तरह यह भी स्कूल चलकर जाएगी और अपने पैरों पर वापस आएगी.
बता दें कि सीमा अपने माता-पिता के साथ खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के फतेपुर गांव में रहती है. दो साल पहले एक सड़क हादसे में सीमा को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. इसके बावजूद सीमा का हौसला कम नहीं हुआ और उसने एक पैर से ही जिंदगी का सफर तय करने का संकल्प लिया है. इस संघर्ष में उसके गरीब माता-पिता साथ निभा रहे हैं.
सीमा का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके स्कूल जाने के जज्बे को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सीमा स्कूल जाने से लेकर अपना सारा काम बिना किसी सहारे के एक पैर से ही करती थी. सीमा के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं और मां गांव में मजदूरी कर घर चलाती है.
सीमा की मां बेबी देवी ने बताया था कि उनके 6 बच्चे हैं और सीमा दूसरे नंबर पर है. चार साल पहले ईंट भट्ठे पर जाने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे आने से उसका पैर कट गया था. उस समय ऐसा लग रहा था कि उनकी बेटी का जीवन पूरी तरह से खत्म हो गया उसे पूरी जिंदगी सहारे की जरूरत पढ़ेगी और आगे चलकर शादी में भी दिक्कत आएगी. बस यही सोच सोचकर हम अपना जीवन जी रहे थे.
जमुई की सीमा को ट्राइसिकल भी मिली और कृत्रिम पैर भी लग गए लेकिन बिहार में लाखों बच्चे हैं जिन्हें शिक्षा तक नहीं मिल रही. सरकार को बहुत कुछ करना बाकी है. pic.twitter.com/3BQeYEqLyb
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 27, 2022
सीमा की मां के मुताबिक उनकी बेटी पढ़-लिखकर टीचर बनना चाहती है और गांव के बच्चों को पढ़ाना चाहती है. सीमा को पढ़ाने वाले टीचर गौतम गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने सीमा को क्लास में पहली बार देखा तो उसके पास पढ़ने के लिए कॉपी किताब कुछ नहीं था. उन्होंने उसे डांटकर कहा कि जाओ पढ़ने के लिए किताब और कॉपी लेकर आए. तुरंत ही सीमा उठकर चली गई. उन्होंने देखा कि वो कुछ अजीब तरीके से चल रही है.
टीचर ने जब क्लास में बच्चों से पूछा सीमा को क्या हुआ है. वो ऐसे क्यों चल रही है, इस पर बच्चों ने बताया कि उसका पैर कट गया है. उन्हें लगा कि चोट की वजह से कट गया होगा. लेकिन बच्चों ने बताया, सीमा का पैर कट कर अलग हो गया है इसलिए वो ऐसे चलती है. यह सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने तुरंत ही सीमा को बुलवाया और गले से लगा लिया.
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार : बेटियों के साथ गलत हरकतें करता था पिता, शिकायत के बाद हुई जेल

कैमूर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पिता पर दो बेटियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा है. जब इस सब का बच्चियों की मां ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की.
मामला मोहनिया थानाक्षेत्र का है. दोनों बेटियों ने थाने में पिता के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित बेटियों में एक बालिग है तो दूसरी नाबालिग.
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. बच्चियों का मेडिकल करवाया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
थाने में दी गई शिकायत में बड़ी बेटी ने बताया कि पिता पिछले 6 सालों से उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. पिता पहले ये हरकत सिर्फ उसके साथ करते थे लेकिन बाद में उसकी छोटी बहन के साथ भी करने लगे.
इसके बाद कई बार दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की गई. बड़ी बहन ने शिकायत में कहा है कि घर पर उसकी मां की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में भी पिता दोनों बहनों के साथ छेड़खानी करते रहते थे. मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी पिता ने फिर उनकी भी पिटाई कर डाली.
वहीं, मोहनिया थाना की एएसआई रूबी कुमारी ने बताया कि पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें कहा कि उनके पिता उनसे छेड़छाड़ करते हैं और दुष्कर्म की भी कोशिश की. जब पुलिस ने जांच की तो आरोप सही साबित हुए. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी