मड़वन। पीएचसी व एईएस वार्ड का बुधवार को एसडीएम पश्चिमी बृजेश कुमार ने जायजा लिया। एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचते ही सबसे पहले एईएस वार्ड का पहुंचे। वार्ड की व्यवस्था, दवा उपलब्धता, पेयजल व सफाई सहित अन्य चीजों को देखकर प्रशन्नता जाहिर कर कहां कि यहां बेहतर तरिके से कार्य हो रहा है। उनके साथ अंचलाधिकारी सतीश कुमार भी थे।

एसडीएम ने तैयारी की गहराई को जानने को लेकर खुद का बीपी जांच भी करा कर देखा सही पाने के बाद स्टाफ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एलएस, ब्लैक क्वाडीनेट व प्रखंड के सुपरवाइजरी पदाधिकारियों संग चमकी बुखार के बचाव को लेकर पीएचसी में ही बैठक भी किया। एसडीएम ने इस दौरान एईएस में प्रशासनिक पदाधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग व प्रशिक्षण विषय पर चर्चा किया।वही घर – घर पम्पलेट में वितरण में आशा, सेविका व एएनएम की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि जीविका दीदी, शिक्षकगण, जनवितरण प्रणाली विक्रेता की भूमिका सक्रीय करने को लेकर जोर दिया। मौके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव मिश्रा, डा अपराजिता कुमारी, बीसीएम, हेल्थ ऐजुकेटर, लेखापाल, एलटी, जीएनएम, एएनएम, डीईओ सहित कई थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *