बाबा गरीबनाथ मंदिर के कांवरिया पथ में दो लेन की बैरिकेड‍िंग में एक लेन डाक बम के लिए रहेगा। डाक बम सीधे उस लाइन से गुजरते बाबा गरीबनाथ पर जलार्पण करेंगे। दूसरी लेन सामान्य कांवरियों के लिए होगी। इस बार आम लोगों को बाबा दर्शन के लिए कोई अलग रास्ता नहीं बनाया गया है। बाबा गरीबनाथ के दर्शन-पूजन व जलार्पण के लिए आम लोग हाथी चौक के रास्ते कांवरियों के साथ चलकर भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। मोटरसाइकिल बम आरडीएस कालेज के आगे अपनी बाइक खड़ी कर आगे बढ़ेंगे।

चार बजे तक कांवरिया पथ पर वाहनों की रोक नहीं

पटना रोड में भारी वाहनों की आवाजाही से कांवरियों को शनिवार की भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शनिवार की देर रात से भिखनपुरा और फकुली के समीप बैरियर लगाकर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई। उसके बाद रामदयालु ओवरब्रिज के रास्ते समस्तीपुर रोड में मनियारी से महुआ रोड होकर तथा सरैया के रास्ते पटना की ओर वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पहली सोमवारी को कांवरियों की संख्या कम रहती है।

Genius-Classes

सोमवार दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का परिचालन वाया लालगंज- सरैया होकर कराया जाएगा। पटना के तरफ जाने वाले सभी तरह के वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे रेवा रोड होते हुए लालगंज की तरफ से परिचालित कराया जाएगा। समस्तीपुर, बरौनी की ओर जाने वाले वाहन रामदयालु से ऊपरी पुल होते हुए परिचालित होंगे। समस्तीपुर एवं बरौनी से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

Source: Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *