शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। अब वे वर्ष 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स से खेलते नजर आएंगे। रविवार को नीलामी के दूसरे दिन उन्हें 50 लाख की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीद लिया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था और इतने ही में उन्हें टीम ने अपने साथ जोड़ा। नीलामी प्रक्रिया में जब उनका नाम पुकारा गया तो बाकी किसी भी टीम के प्रतिनिधियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। इससे पहले नदीम दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2011 आईपीएल से डेब्यू किया था। उस वक्त वे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़े थे। वर्ष 2016 में दिल्ली ने फिर से उनके लिए बोली लगाई। 2019 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। इसमें उन्हें 3 करोड़ से अधिक की रकम मिली थी। मौजूदा नीलामी प्रक्रिया में नदीम को खासा नुकसान का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ टीम में सेलेक्शन से परिवार खुश

नदीम के पिता रिटायर्ड डीएसपी जावेद महमूद लखनऊ फ्रेंचाइजी से बेटे के जुड़ने से काफी खुश हैं। कहा कि नदीम को लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा है। यह अच्छी बात है। अब वो अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी कर अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेहतर प्रदर्शन करें।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *