बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल’ को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर नसीहत दी है. शाहनवाज ने कहा कि विपक्ष को बिना समझे-बूझे बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

उद्योग मंत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुआ था, उनका नरसंहार किया गया था. उन्हें अपने ही घरों से बेघर कर दिया गया था. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने इन सारी घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखा है. क्योंकि उस समय वह जम्मू कश्मीर बीजेपी युवा मोर्चा में थे.

कश्मीरी पंडितों पर हुआ था अत्याचार, किया गया था नरसंहार
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किस तरह से कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया गया, उन पर अत्याचार किए गए, उन्हें उनके घरों से बेदखल कर दिया गया ये सारी घटनाएं उन्होंने अपनी आंखों से देखी हैं. विपक्ष को नसीहत देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष चरार ए शरीफ को भी एक बार याद कर ले और जो हरकत विपक्ष कर रहा है, उससे वह कहीं न कहीं कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहा है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. इस फिल्म को लेकर वे लोग देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकेंगे.

फिल्म को हिंदू-मुसलमान के चश्मे से नहीं देखें- शाहनवाज हुसैन
वहीं, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि एक आईएएस अधिकारी का बयान आया है कि मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर भी एक फिल्म बननी चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को हिंदू-मुसलमान के चश्मे से नहीं देखा जाए. मुसलमान भारत में जितने सुरक्षित हैं, उतने सुरक्षित किसी भी देश में नहीं हैं. उन पर फिल्म बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *