BOLLYWOOD
लता मंगेशकर के निधन से सदमे बॉलीवुड, अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. लता मंगेशकर, जिन्हें ‘मेलोडी की रानी’ और ‘भारत की स्वर कोकिला’ के रूप में जाना जाता था, को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था. जहां उन्होंने 92 वर्ष की आयु में आज सुबह अंतिम सांस ली. मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी डॉक्टरों की टीम कर रही थी. लता मंगेशकर के निधन की खबर आने के बाद अक्षय कुमारसे लेकर अमिताभ बच्चन तक कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से बेहद दुखी हैं. स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने के लिए अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे… और कोई ऐसी आवाज कैसे भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के निधन से बहुत दुखी हूं. सच्ची संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.’
Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice!
Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti 🙏🏻— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022
अभिनेता बोमन ईरानी ने भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी है. वह लिखते हैं- ‘वह एक परी की तरह लग रही थीं और अब वह उनमें से एक बन गई हैं. शांति लता दीदी की आत्मा को शांति मिले. चिरस्थायी शांति.’ विशाल ददलानी ने भी लता मंगेशकर के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘आशा के विरुद्ध आशा करना कि यह सच नहीं है. मेरे पास इस नुकसान और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं हैं. #लता मंगेशकर जी की आवाज इंडिया की पहचान है, और हमेशा रहेगी.’
Hoping against hope that this is not true. If it is….I dont even have the words to express the loss and grief. #LataMangeshkar ji ki awaaz India ki pehchaan hai, aur hamesha rahegi. pic.twitter.com/nmCWeWdRhr
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 6, 2022
शंकर महादेवन लिखते हैं- ‘लता मंगेशकर हमेशा रहेंगी. हमें आशीर्वाद दें दीदी.’ निम्रत कौर लिखती हैं – ‘भारत ने उनकी आवाज खो दी. अब कभी दूसरी लता मंगेशकर नहीं होंगी.’ अनिल कपूर लिखते हैं- ‘दिल टूट गया, लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और प्यार करने के लिए धन्य हूं… लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं जो कभी किसी और के द्वारा नहीं ली जाएगी. इस तरह उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. वह शांति से आराम करे और अपनी चमक से आकाश को रोशन करे.’
हंसल मेहता ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया है. फिल्म निर्माता ने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने रविवार सुबह 8:12 बजे अंतिम सांस ली. मेहता ने ट्वीट किया, “कोकिला चलती है. स्वर्ग धन्य हैं. दूसरी लताजी कभी नहीं होंगी. शांति.”
Heartbroken, but blessed to have known & loved this incredible soul…Lataji holds a place in our hearts that will never be taken by anyone else. That's how profoundly she has impacted our lives with her music.
May she rest in peace & light up the heavens with her brightness 🙏🏻 pic.twitter.com/HjgIQyE7mo— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 6, 2022
दिग्गज गायिका में पिछले सप्ताह तक सुधार दिख रहा था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें शनिवार की सुबह वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया. शनिवार को, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और राकांपा नेता सुप्रिया सुले सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां लता मंगेशकर का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंची थीं.
Source : News18
BOLLYWOOD
सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम कन्हैयालाल की हत्या की आलोचना की कहां – मानवता की हत्या मिले इंसाफ

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद से कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी लिस्ट में कई सेलेब्स भी शामिल है। कंगना रनौत, गौहर खान, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, देवोलीना भट्टाचार्जी, स्वरा भास्कर, केआरके समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। अब इसी लिस्ट में शामिल हुए हैं लकी अली। जी हाँ और धर्म के नाम पर जिस तरह कन्हैयालाल की हत्या की गई है उसकी उन्होंने आलोचना की है। दरअसल सिंगर लकी अली ने कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘एक शख्स की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है। प्लीज उन पर मुस्लिम सजा थोंपे। ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है।’कंगना रनौत ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था। उन्होंने लिखा था- ‘जिस तरह से कन्हैयालाल के मर्डर के वीडियोज बनाए गए हैं मुझे उन्हें देखने की हिम्मत नहीं है। मैं सुन्न हूं।’ वहीं अनुपम खेर भी काफी गुस्से में हैं और उन्होंने लिखा- ‘भयभीत।..दुखी..गुस्सा. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- पैगंबर मुहम्मद ने कभी किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया। इसलिए किसी को भी ऐसी क्रिमिनल गतिविधि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। वहीं टेलर के बयान से स्थानीय लोग नाराज थे और टेलर कन्हैयालाल ने पुलिस को लेटर लिख अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी हालाँकि उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। उसके बाद 28 जून को दो युवक कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से आए और आरोपियों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी।
Source: Aaj Tak
BOLLYWOOD
2 साल पहले हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन, अभी तक नहीं सुलझी है गुत्थी

14 जून 2020 का दिन भूले नहीं भूलाया जा सकता। आज से ठीक दो साल पहले ये दिन बॉलीवुड की दुनियां के लिए काला दिन साबित हुआ था। आज सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे 2 साल हो गए है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके लाखों फैन्स आज तक उनके निधन के सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी रहस्य से कम नहीं, जिससे आजतक पर्दा नहीं उठ सका है। हांलाकि उनके परिवार और चाहनेवाले आज भी न्याय की आस लगाए हुए हैं। सुशांत के निधन से इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। एक्टर के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी। एम्स की जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई। लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों को लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में सबसे पहले शक के घेरे उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आईं। एक्टर की मौत का केस देखते ही देखते ड्रग्स की ओर मुड़ गया। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसकी चपेट में आए।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 29 जुलाई 2020 को पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेन-देन की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई।
हालांकि, पटना की पुलिस टीम को महाराष्ट्र पुलिस से का साथ नहीं मिला। लेकिन कदम-कदम पर मुश्किलें जरूर मिली। दोनों राज्यों की सरकारें भी आमने-समाने नजर आईं। सुशांत की हत्या की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने इसमें ईडी की मदद की। इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों का पता चला। फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनएसबी ने 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। 04 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रिया व उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया।
लगभग एक महीने की पूछताछ के बाद ईडी के सूत्रों ने कहा था कि रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने कोई मनी लॉन्ड्रिंग की है। इस बात के भी कोई सबूत नहीं हैं कि वह सुशांत के पैसे में हेराफेरी कर रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। अभिनेता की मौत का मामला आत्महत्या और फिर हत्या से होता हुआ मामला ड्रग्स एंगल पर चला गया। इस केस में कई नाम जुड़े लेकिन अभी तक सुशांत के निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर रिया ने पोस्ट की अनदेखी तस्वीरे, कहा- हर दिन याद आते हो
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम बदौलत एक मुकाम बनाते हैं। इन्हीं में से एक थे सुशांत सिंह राजपूत। जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया पर राज किया। दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी। आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि है। फैन्स उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जहां फैंस और कई सेलेब्स दिवगंत एक्टर को याद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि रिया और सुशांत किसी वेकेशन ट्रिप पर हैं। जहां एक पिक्चर में रिया सुशांत को किस कर रही हैं तो दूसरी तस्वीर में एक्टर उनके साथ रोमांटिक पोज दे रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ रिया ने लिखा है कि, ‘Miss you every day’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत और रिया की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। ऐसा बताया जाता है कि एक्ट्रेस फिर सुशांत के साथ लिव इन में रहने लगी थी। हालांकि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया उनका फ्लैट छोड़ कर चली गई थीं।
जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2020 में 14 जून के दिन ही सुशांत का शव उनके फ्लैट में मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि सुशांत ने ऐसा क्यों किया आज तक यह वजह सामने नहीं आई है। फैंस के लिए आज भी सुशांत की मौत एक पहेली बनी हुई है।
Source : E24Bollywood & India TV
BOLLYWOOD
हैक हुआ राखी सावंत हमेशा का फेसबुक-इंस्टाग्राम, रो-रोकर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

बिग बॉस फेम राखी सावंत हमेशा ध्यान खींचने के लिए नया विषय ढूंढती रहती हैं. फिलहाल यह मशहूर एक्ट्रेस उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से परेशान है. राखी सावंत अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रही है. हाल ही में एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया. वीडियो में राखी सावंत को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है. उनके बॉयफ्रेंड उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो
View this post on Instagram
राखी सावंत का हुआ बुरा हाल
पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए राखी सावंत के वीडियो में राखी काफी ज्यादा रो रही है. वह इसलिए चिंतित है क्योंकि उसे यकीन हो चुका है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है.” रोती हुई राखी यह कह रही हैं कि उसने उसके पासवर्ड बदल दिए हैं, लेकिन फिर भी, वह अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रही है. राखी चाहती थी कि किसी भी तरह उसका खाता वापस मिल जाए.
कैमरामैन ने भी की राखी सावंत की हौसलाअफजाई
कैमरा के सामने रोते हुए राखी सावंत यह भी कह रही हैं कि कोई उसे परेशान कर रहा है और उसके अकाउंट से काफी गलत बातें भी लिखी जा रही है. सिर्फ उनके बॉयफ्रेंड ही नहीं कैमरा के पीछे से कैमरामैन भी राखी की हौसलाअफजाई करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि राखी सावंत का अकाउंट सच में हैक हुआ है या फिर यह राखी का और एक पब्लिसिटी स्टंट है, यह देखना दिलचस्प होगा.
वीडियो
View this post on Instagram
परेशान हैं राखी सावंत
मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया जिसमें लिखा है, “आजकल यह बहुत आम बात हो गई है. पिछले महीने मुझे एक मेल मिला कि मेरा अकाउंट सस्पेंड होने जा रहा है उसके बाद मैं भी काफी ज्यादा परेशान हो गया था. एक महीना मैं स्ट्रेस में था क्योंकि आज कल सोशल मीडिया पर कम्युनिटी गाइडलाइन्स काफी ज्यादा सख्त हो गईं हैं. और हां हैकिंग का भी काफी बड़ा मुद्दा है. आशा है कि राखी सावंत को भी अपना खाता वापस मिल जाएगा.
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR3 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR6 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR3 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू