टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक, अब एक और सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रनों की बरसात कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. साफ है कि वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुभमन गिल अभी तक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं.

इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का चौथा शतक रहा. शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के बल्ले से 143 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल

• पहला वनडे- 208 रन

• दूसरा वनडे- 40 रन

• तीसरा वनडे- 112 रन

शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 3 मैच की 3 पारियों में 360 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 180 का रहा. शुभमन गिल के बल्ले से 2 शतक निकले और इस दौरान उन्होंने 38 चौके, 14 छक्के भी जमाए. 3 वनडे मैच की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों के मामले में शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन

• 360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज़, 2016

• 360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023

• 349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018

शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड

• 21 मैच, 21 पारियां, 1254 रन

• 73.76 औसत, 4 शतक, 5 अर्धशतक

• 142 चौके, 27 छक्के

शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में पारियां: 9, 7, 33, 64, 43, 98*, 82*, 33, 130, 3, 28, 49, 50, 45*, 13, 70, 21, 116, 208, 40*, 112

शुभमन गिल की अभी तक शतकीय पारियां

208 बनाम न्यूजीलैंड, 2023

130 बनाम जिम्बाब्वे, 2022

116 बनाम श्रीलंका, 2023

112 बनाम न्यूजीलैंड, 2023

पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान का बड़ा फेमस गाना है, दिल दा मामला है. इस वनडे सीरीज को देखकर यही कहा जा सकता है कि गिल दा मामला है.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *