होली के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इस संबंध में रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने सूचना जारी की है। ट्रेनें मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के प्रमुख स्टेशनों से नई दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेंगी।

prashant-honda-muzaffarpur

गाड़ी संख्या 04047 मुजफ्फरपुर से 13 से 20 मार्च तक आनंद विहार के लिए तीन फेरे लगाएगी। मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे रवाना होगी। हाजीपुर, छपरा व लखनऊ होते हुए अगली रात साढ़े 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार से गाड़ी संख्या 04048 12 से लेकर 19 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। आनंद विहार से रात 11 बजे चलेगी व अगली रात रात सवा नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04059 जयनगर से 12 से 23 मार्च तक आनंद विहार के लिए चार फेरे लगाएगी। ट्रेन जयनगर से शाम पांच बजे रवाना होगी। बरौनी, पटना व लखनऊ होते हुए अगली रात 7.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार से 11 से लेकर 22 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। आनंद विहार से सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04069 सीतामढ़ी से 13 से बीस मार्च तक आनंद विहार के लिए तीन फेरे लगाएगी। सीतामढ़ी से रात सवा 12 बजे रवाना होगी।

nps-builders

गाड़ी संख्या 04070 आनंद विहार से 12 से 19 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। आनंद विहार से रात साढ़े 12 बजे चलेगी व अगली रात साढ़े आठ बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा से 11 से 22 मार्च तक नई दिल्ली के लिए चार फेरे लगाएगी। दरभंगा से शाम छह बजे रवाना होगी। सीतामढ़ी व रक्सौल के रास्ते अगली शाम पौने पांच बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 04068 दस से 21 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से ट्रेन शाम 7.25 बजे रवाना होगी व अगले शाम साढ़े चार बजे दरभंगा पहुंचेगी।

आनंद विहार के लिए चार फेरे

गाड़ी संख्या 04411 सहरसा से आनंद विहार के लिए 11 से 22 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। सहरसा से दोपहर ढ़ाई बजे व मुजफ्फरपुर से शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर दो बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 04412 के रूप में दस से 21 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। आनंद विहार से सुबह 11.10 व अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे मुजफ्फरपुर से होकर सहरसा पहुंचेगी। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन आनंद विहार व जोगबनी के बीच चलेगी।

Source : Hindustan

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *