BIHAR
घर गंगा में समा गया, रेलवे स्टेशन पर चाय बेची, यूट्यूब से की पढ़ाई… अब दारोगा बने सुकरात सिंह

कटिहार. गरीबी मजबूरी हो सकती है मगर कभी भी मजबूत इरादा रखने वालों के लिए यह सफलता में बाधक नहीं बन सकती. तमाम विपरीत परिस्थितियों को झेलते हुए कटिहार मनिहारी के सुकरात सिंह ने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है. कटिहार के मनिहारी मेदनीपुर से गंगा के कटाव से अपना घर बार और खेत गंवा चुके सुकरात के पिता कैलाश सिंह ने मनिहारी आकर रेलवे स्टेशन के पीछे चाय बेचनी शुरू की थी. सुकरात भी पिता के साथ चाय दुकान में हाथ बंटाता था; मगर उसकी दिली ख्वाहिश वर्दी पहनने की थी. सुकरात ने इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से खुद को दारोगा की परीक्षा के लिए तैयार किया और अब जब सफलता मिली तो अब हर कोई हैरान है.
सुकरात इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए भविष्य के लिए एक होनहार पुलिस अधिकारी बनने की बात कह रहे हैं. वहीं जीवन की कई कठिनाइयां देख चुके सुकरात के पिता कैलाश सिंह अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. निश्चित तौर पर परिस्थिति चाहे जितनी भी विपरीत हो अगर मेहनत, लगन और तकदीर साथ दे तो हालात को बदलते देर नहीं लगती.
रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर की पढ़ाई, अब बन गए हैं दारोगाजी। pic.twitter.com/hZ9T0a1zpn
— News18 Bihar (@News18Bihar) July 20, 2022
दरअसल, सुकरात सिंह कटिहार के मेदनीपुर के रहने वाले है. पर गंगा के कटाव से अपना घर, खेत सब कुछ गवाने के कारण बीस साल पहले सुकरात सिंह के पिता कैलाश सिंह मनिहारी के रेलवे स्टेशन के पीछे चाय बेचने का काम शुरू किया. सुखरात भी अपने पिता के साथ चाय की दुकान में सहायता करते थे. पर उनकी दिली इक्छा वर्दी पहनने की थी. इसी सपने को पूरा करने के लिए वह इंटरनेट, यूट्यूब से दारोगा की परीक्षा की तैयारी करते रहे. वह दिन रात इंटरनेट और यूट्यूब से दारोगा की परीक्षा के लिए खुद को तैयार करते रहे.
सुकरात सिंह के पिता ने चेहरे पर मुस्कान और आंखों में गर्व लिए हुए बोले की हां पता है बेटा दारोगा बन गया है; उसने अपनी मेहनत से यह सब प्राप्त किया है. उसने अपना भविष्य खुद संवारा है. वहीं, सुकरात सिंह इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं, और भविष्य में एक ईमानदार और होनहार पुलिस अधिकारी बनने की बात कह रहे हैं. जाहिर है सुकरात सिंह का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं.
Source : News18
BIHAR
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मजदूर की गोली मारकर की हत्या, बिहार का रहने वाला था युवक

जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रवासी मजदूर था, जो बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई है। गोली लगने के बाद अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी। इसमें कहा गया, ‘आधी रात के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में फायरिंग करके एक बाहरी मजदूर को घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज के तौर पर हुई है। इनके पिता का नाम मोहम्मद जलील है।’
During intervening night, #terrorists fired upon & injured one outside #labourer Mohd Amrez S/O Mohd Jalil R/O Madhepura Besarh #Bihar at Soadnara Sumbal, #Bandipora. He was shifted to hospital for treatment where he succumbed.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 12, 2022
सैन्य शिविर पर हमले के 24 घंटे के भीतर की वारदात
टारगेटेड किलिंग का यह मामला राजौरी में सैन्य शिविर में आतंकियों घुसपैठ की असफल कोशिश के 24 घंटों के भीतर सामने आया है। गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।
यह हमला लगभग तीन साल के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर में ‘फिदायीन’ (आत्मघाती हमलावरों) की वापसी का संकेत है। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी घातक ‘स्टील कोर’ गोलियों से लैस थे और चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए।
Source : Hindustan
BIHAR
सीएम नीतीश पर बरसे नित्यानंद राय, कहा- महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में ‘गुंडाराज का आगाज़’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने बिहार में पिछले 24 घंटे में घटित अपराधिक वारदातों को आधार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन का मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है. एनडीए से नाता तोड़ कर जैसे ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाया, बिहार के लोग एक बार फिर भय के साए में जीने लगे हैं.
नीतीश कुमार को पलटूराम से लेकर भटकूराम की संज्ञा देने वाले नित्यानंद राय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक तरफ आरजेडी की गोद में बैठी जेडीयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ भी आ गया. जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं. इसलिए आरजेडी के साथ गए थे न नीतिश कुमार जी? जवाब दीजिये!’
नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के आते ही बिहार में गुंडाराज का आगाज हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में बीते चौबीस घंटे में बिहार के कई जिलों में अपराध के आंकड़े को जारी किया है जिसमें पश्चिमी चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप), मुजफ्फरपुर व्यापारी नलिन रंजन के घर दिनदहाड़े घुसे डकैतों ने 40 लाख रुपये की संपत्ति लूटी, नरकटियागंज में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या शामिल है. इसके अलावा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मुजफ्फरपुर के औराई, पटना के फतुहा, बाढ़ में हत्या, लूट और बलात्कार के कई मामलों का जिक्र किया है.
एक तरफ RJD की गोद में बैठी जदयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का 'गुंडाराज' भी आ गया। जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं।
इसलिए आरजेडी के साथ गए थे न श्री नीतिश कुमार जी? जवाब दीजिये! pic.twitter.com/cAlfzCDbwm
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) August 11, 2022
JDU ने NDA गठबंधन तोड़कर महागठबंधन की बनाई सरकार
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए गठबंधन छोड़ कर बाहर आ गई थी. जिसके बाद राज्य में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद महागठबंधन समेत सात दलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.
बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
Source : News18
BIHAR
CM नीतीश जल्द निकलेंगे देश भर के दौरे पर, 2024 के लिए BJP विरोधियों को करेंगे एकजुट

नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग होकर अपने पुराने सहयोगी लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ आते हुए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. बिहार की बदलती राजनीति के बीच ख़बर है कि नीतीश कुमार की नजर केंद्र की राजनीति पर टिक गई है. वो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में जुट गये हैं. नीतीश कुमार न सिर्फ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाना चाहते हैं बल्कि बीजेपी विरोधियों को एकजुट करने की कवायद भी शुरू करने के लिए देश भर का दौरा कर सकते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए यह तमाम जानकारी दी.
ललन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमलोगों ने आग्रह किया है कि देश भर में आपके कई नेताओं से बेहतर संबंध हैं इसलिए उस संबंधों को बढ़ाते हुए आप बीजेपी विरोधी तमाम पार्टियों को एकजुट करें, और दिल्ली में सबसे मुलाकात कर एक साथ बैठक करें. साथ ही देश भर का दौरा कर एक माहौल बनाएं जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि एक बार बिहार में सुचारु ढंग से महागठबंधन सरकार चलने लगे उसके बाद नीतीश कुमार इस कवायद में लग जाएंगे, ऐसा हमलोगों की उम्मीद है. वहीं, ललन सिंह खुद भी जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए लगातार नॉर्थ ईस्ट का दौरा कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगले साल नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इतने वोट मिल जाएंगे जिससे जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी.
‘देश की पुकार है, नीतीश कुमार देश भर का दौरा करें’
वहीं, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि यह समय और देश की पुकार है कि नीतीश कुमार देश का दौरा करें और सामान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट कर मजबूत गठजोड़ बनाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक मजबूत गठबंधन बन सके. इस तरह बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 2024 में हराया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि हम अभी यह नही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन उनमें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जो गुण होने चाहिए, वो तमाम गुण मौजूद हैं. जहां तक बात है कि देश भर के दौरे पर नीतीश कुमार कब निकलेंगे यह फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन पक्का है कि जल्द ही वो देश भर का दौरा करेंगे. नीतीश कुमार के दौरे से जेडीयू को भी फायदा मिलेगा क्योंकि नीतीश कुमार जहां-जहां दौरा करेंगे वहां जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा.
वहीं, नीतीश कुमार के देश भर के दौरे और विरोधियों को एकसाथ लाने की कवायद पर बीजेपी ने चुटकी ली है. पार्टी ने कहा कि अब हम मान लेते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के सहयोगी की भूमिका में हैं. अब उनके पास कोई काम बचेगा नहीं इसलिए जहां घूमना है वो जाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है. देश की जनता फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही लाएगी, इसकी हमें पूरी उम्मीद है.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR1 week ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR6 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS1 week ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR6 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया