Home MUZAFFARPUR मां को तीर्थयात्रा पर लेकर मैसूर से स्कूटर पर निकला बेटा, पहुंचा...

मां को तीर्थयात्रा पर लेकर मैसूर से स्कूटर पर निकला बेटा, पहुंचा बाबा गरीबनाथ के दरबार में

3139
0

मैसूर के डॉ. दक्षिणामूर्ति कृष्णा कुमार अपनी मां को लेकर बाबा गरीबनाथ का दर्शन कराने मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए हैं। 44 वर्ष के ब्रह्मचारी कृष्णा ने जानकारी दी कि वे अपनी मां को लेकर स्कूटर से अब तक 67, 512 किमी का सफर तय कर चुके हैं। कृष्णा ने कहा कि पिता के निधन के बाद उनकी माँ ने तीर्थाटन की इच्छा जताई। इसके बी आड़ उन्होंने घर में पड़ा हुआ पिता का पुराना स्कूटर ठीक करवाया और निकल पड़े तीर्थ यात्रा करने।

डॉ. दक्षिणामूर्ति कृष्णा कुमार पिछले पांच साल से अपनी मां चूड़ा रत्नम्मा को स्कूटर से ही विभिन्न शहरों के धार्मिक स्थलों की यात्रा करवा रहे हैं। इसी कड़ी में वो बुधवार को अपनी 73 वर्षीय मां को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां आकर उन्होंने रात्रि में विश्राम किया फिर गुरूवार को बाबा गरीबनाथ के मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद दोनों यहां से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गए। वहां दोनों माँ- बेटे पुनौराधाम में दर्शन-पूजन करके जनकपुर जाएंगे।

आपको बता दें कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को कृष्णा कुमार के बारे में जानकारी मिली तो भीड़ जुट गई। लोग उनकी पूरी कहानी जानने के बाद चकित थे। कृष्णा ने जानकारी दी कि वर्ष 2015 में उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी मां घर से बाहर कभी किसी मंदिर नहीं गई थीं। उन्होंने अपने बेटे के सामने तीर्थ स्थलों के भ्रमण की इच्छा जताई। अपने पिता का स्कूटर ठीक करवा कर वर्ष 2018 में मां को लेकर घर छोड़ा और निकल पड़े। इसके बाद से वो अब तक सैकड़ों तीर्थ स्थल के दर्शन कर चुके हैं। कृष्णा कहते हैं, उनका एक ही मकसद है कि वे अपनी मां को देश के एक-एक मंदिर का दर्शन करा दें।

nps-builders

Previous articleलोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा की पेंशन का फौरन भुगतान करें : हाई कोर्ट
Next articleBJP विधायक ने सोनिया गांधी को कहा- ‘विषकन्या’, बताया पाक और चीन का एजेंट
All endings are also beginnings...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here