हरनौत। मुख्यमंत्री के सामने शिक्षा व्यवस्था व शराबबंदी की हकीकत बताने की हिम्मत करने वाले सोनू की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उसने खुद की पढ़ाई के लिए सीएम नीतीश कुमार से अपनी बातें बेबाक होकर कही थीं। सोनू तीन दिनों से सुर्खियों में है। सोनू को पढ़ाने के लिए सामाजिक लोग नामी-गिरामी शिक्षक व राजनीतिज्ञ आगे आ रहे हैं।

CIN ब्यूरो /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक छोटा नन्हा बच्चा अपनी पढ़ाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार से लगाया गुहार, बोला मेरे पापा पीते है ...

चंडी थाना क्षेत्र के नीमाकोल गांव के छठे वर्ग का सोनू कुमार बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। मुख्यमंत्री के सामने सच बोलने का दिखाया साहस तो मदद को उठने लगे हैं हाथ। सुर्खियों में आए सोनू के गांव नीमाकोल में सोमवार को अधिकारी, बुद्धिजीवी व मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। उसके शिक्षा व्यवस्था व शराबबंदी पर सवाल उठाने से बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। आज सरकारी स्कूल में पढ़ने के सवाल पर सोनू दोनों हाथ जोड़कर इनकार करता है। सोनू का कहना है कि मैं आईएएस बनना चाहता हूं।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट है। इसके भरोसे आईएएस बनना आसान नहीं है। इसलिए व अच्छा निजी विद्यालय में पढ़ना चाहता है। लेकिन, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका आरोप है कि मेरे पिता दही बेचकर पैसा कमाते हैं। उस पैसे का शराब पी जाते हैं। हैरत की बात है कि सोनू बच्चों को पढ़ा कर दो पैसा इकट्ठा करता है। उस पैसे से भी उसके पापा शराब पी जाते हैं। सोमवार को सोनू बताया कि सरकारी विद्यालयों का स्थिति ठीक नहीं है। इसीलिए मैं किसी भी सूरत में सरकारी विद्यालय में नहीं पढ़ना चाहता हूं।

सीएम नीतीश कुमार का तारीफ करते हुए कहता है कि वे ईमानदार हैं। लेकिन, उनके नीचे के अधिकारियों की मंशा साफ नहीं है। इसलिए बिहार में शिक्षा की बदहाली लगातार बढ़ती जा रही है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों पर नकेल कसनी होगी। ताकि, मेरे जैसा देश के होनहार बच्चों का भविष्य चौपट न हो। सोनू को मीडिया व सामाजिक लोगों की तरफ से कलम, कॉपी, किताब, ब्लैक बोर्ड व अन्य पाठ्य सामग्रियां भेंट की गयीं। राजद के जिला उपाध्यक्ष जीतू यादव, भाजपा के डॉ. अशोक कुमार, अजय सिंह, चंद्रउदय कुमार मुन्ना समेत दर्जनों लोग सच बोलने की हिम्मत जुटाने वाले सोनू के घर पहुंचकर उसे हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया।

nps-builders

बिहार की तरह देश में शराबबंदी हो लागू:

सोनू का कहना है कि मेरे पिता शराब पीते हैं। इसके चलते मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है। इस तरह से कई और घरों के बच्चों का भी भविष्य बर्बाद हो रहा होगा। शराबबंदी एक बेहतर कदम है। इससे लोगों का फायदा हो रहा है। लेकिन, पुलिस अधिकारी की मंशा साफ नहीं है। इसके चलते अभी भी चोरी-छुपे शराब बिक रही है। किसी का बेटा दही के लिए तरसता है। मेरे पिता दही बेचकर शराब पी जाते हैं। इसलिए शराबबंदी को और सख्त करने की जरूरत है। शराबबंदी केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में लागू होनी चाहिए। शराब पीने से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक व पारिवारिक नुकसान होता है।

सोनू से मिलने पहुंचे प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी:

प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार को सोनू ने बताया कि सर सरकारी विद्यालयों का हाल-बेहाल है। इसलिए मैं सरकारी विद्यालय में नहीं पढ़ सकता। मुझे पढ़ाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाय। मुझे देश के अच्छे शैक्षणिक संस्थान में पढ़ना है। अगर आप मदद करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। सोनू का सवाल सुनकर शिक्षा विभाग के अधिकारी तिलमिला गए। अधिकारी ने बताया कि आपकी बेहतर पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन विचार कर रहा है।

आज सोनू से मिलेंगे पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी:

भाजपा के अजय सिंह व डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीमाकोल गांव आ रहे हैं। वे आधे घंटे तक सोनू से मुलाकात करेंगे। अब देखना होगा कि आईएएस बनने का सपना संजोए सोनु को क्या मदद मिलती है। सुशील मोदी के पहुंचने की खबर सुनकर अधिकारी चहल कदमी करने लगे हैं। सोनू के गांव के लोग आज अपने इस लाल के कारण गर्व महसूस कर रहे हैं।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *