पिछले दिनों बिहार के नालंदा निवासी सोनू की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चंद सेकेंड हुई बातचीत ने सुर्खियां बटोरी थीं। बीते शनिवार को पत्नी मंजू सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार से 12 साल के सोनू ने कहा था कि वह भी आइएएस बनना चाहता है।

स्कूल में मास्टर साहब देर से आते हैं और गप्पे मारकर जल्द चले जाते हैं। टीचर को अंग्रेजी नहीं आती। पापा शराब पीते हैं। सोनू की इन बातों का वीडियो वायरल हुआ तो मदद के लिए कई हाथ बढ़े। अब गुरुवार को पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे ने नया बयान दिया। उसने कहा कि मीडिया वाले उसका इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा हो रहा है। उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की भी मांग की है।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1527143144466239488

मुख्यमंत्री के सामने पिता और अपने गुरु की पोल खोलने के बाद सोनू अब फोन और इंटरव्यू से परेशान है। गुरुवार को जब मीडिया वाले पहुंचे तो सोनू ने कहा कि उसे किसी को इंटरव्‍यू नहीं देना है। जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहिए। सोनू इतने में ही नहीं रुका। कहा कि इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए अब उसे सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पछतावा हो रहा है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मुझे सुरक्षा दी जाए। सोनू ने जिस समय यह बयान दिया उस समय वह करीब 20 से अधिक मीडियाकर्मियों से घिरा था।

मदद के लिए सामने आए कई लोग

बता दें कि पांचवीं कक्षा का छात्र सोनू हरनौत प्रखंड के नीमा कोल निवासी रणविजय यादव व लीला देवी का पुत्र है। कल्याण बिगहा की रामलखन वाटिका में पत्नी, पिता व मां की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान भीड़ से निकलकर सोनू कुमार ने झट से अपनी बात कह डाली। बड़ी बात यह कि मुख्यमंत्री के आगमन की बात सुनकर सोनू अपने गांव से दो किमी साइकिल चलाकर अकेले कल्याण बिगहा पहुंच गया था। साफगोई से कही गई इन बातों के बाद सोनू की राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व सांसद पप्पू यादव समेत कई नेता व अभिनेताओं से बात हो चुकी है।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *