असम में आए बाढ़ ने चारो-ओर तबाही मचा दी है. 25 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. हालांकि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. बीते दिन उन्होंने बाढ़ से प्रभावित सिल्चर का हवाई दौरा किया था. इस बुरी स्थिति में बॉलीवुड के कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बीते दिनों रोहित शेट्टी और अर्जुन कपूर ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया था. अब सोनू सूद मदद की है.

दरअसल सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, असम को हमारी जरूरत है…अब नहीं तो कब ? #AssamFloods. उनके पोस्ट पर फैंस भी उनके साथ खड़े रहने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धन्यवाद सर कम से कम आप हमारे साथ खड़े हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, प्लीज हेल्प सर… असम के गरीब लोग बहत परशान हैं. खाने के लिए लोगो के पास कुछ भी नहीं है.. प्लीज सर…हम आपके साथ है.

आपको बता दें कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलनों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. रविवार को बारपेटा, कछार, दर्रांग, करीमगंज और मोरीगांव जिलों के विभिन्न स्थानों पर चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए. इसके अलावा दो जिलों में दो लोग लापता हैं. बालाजी, बक्सा, बारपेटा, कछार, चिरांग, दर्रांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रुगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांडी, नलबाड़ी, सोनितपुर, दक्षिण सलमारा, तमुलपुर और उदलगुड़ी जिलों में बाढ़ के कारण 22,21,500 से अधिक लोग प्रभावित हैं.

Source: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *