कार्तिक पूर्णिमा व सोनपुर मेले के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आज और कल यानी सोमवार व मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलाई जायेगी। ये चारों ट्रेने लोकल रहेगी। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन दोनों दिन छपरा- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर और सोनपुर- बछवारा- बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से चलेगी। इसके अलावा, कुछ नियमित गाड़ियों को एक-एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर-सोनपुर के अलावा सोनपुर-पाटलिपुत्र व सोनपुर-छपरा आदि रूटों के बीच चलेगी। इससे श्रद्धालुओं को आनेजाने में असुविधा नहीं होगी।

nps-builders

जाने वाली ट्रेनों का विवरण

05202/05201 सोनपुर व मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी। 05202 सोनपुर से रात 12.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हॉल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालु नगर में रुकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 05201 मुजफ्फरपुर से रात तीन बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों व हॉल्ट पर रुकते हुए सुबह 4.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *