बिहार से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा परवान नहीं चढ़ सकी। इस साल फरवरी से नौ जून के बीच जब भी यह चर्चा उठी कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, विपक्षी दलों ने भी आगे बढ़कर इसका समर्थन किया। हालांकि, हर बार नीतीश कुमार ने खुद इन अटकलों को खारिज किया और कहा कि राष्ट्रपति बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

याद रहे कि फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मिले थे। इसके बाद नेशनल मीडिया में इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। तब यह खबर भी सुर्खियां बटोरी कि प्रशांत किशोर इसके लिए गैरभाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क साध रहे हैं। हालांकि, इसके दो महीने बाद जब प्रशांत किशोर ने अलग राह पकड़ ली, तो यह चर्चा थम गई। इधर, राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के कुछ घंटे बाद बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जब कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की काबिलियत है और वह इस पद के बेहतर उम्मीदवार होंगे तो इस चर्चा को फिर बल मिला।

nps-builders

बिहार के विपक्षी दलों ने भी एक कदम आगे बढ़कर कहा कि अगर नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते हैं तो वह समर्थन देंगे। इस बार भी खुद नीतीश कुमार ने इस चर्चा को यह कहकर विराम दे दिया कि यह निराधार है और उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वह बिहार के लोगों की सेवा में लगे हैं।

बहरहाल, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार से थे। उनके बाद मीरा कुमार वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ उम्मीदवार बनाई गई थीं। उस चुनाव के दौरान महागठबंधन में रहते नीतीश कुमार ने कोविंद को समर्थन दिया था। इससे पहले के चुनाव में एनडीए में रहते नीतीश कुमार ने यूपीए प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था। इस बार उन्होंने एनडीए और विपक्ष के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार किया। नाम सामने आने के बाद एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया है। साथ ही, आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार बनाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

उधर, बिहार से अलग होकर बने झारखंड से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों का सरोकार है। विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा झारखंड के निवासी हैं तो एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू वहां की राज्यपाल रही हैं।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *