बिहार में डेंगू को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट के माध्यम से लोगों से अपने-अपने घरों के आसपास व छत के ऊपर किसी डिब्बे या टूटे-फूटे बर्तनों या अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गयी है। ताकि, इन स्थलों पर डेंगू के मच्छर को पनपने का मौका नहीं मिले। गौरतलब है कि अभी राज्य में डेंगू के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़ गए हैं। इस बार गांवों से भी बड़ी संख्या में इसकी रिपोर्ट आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेक्टर जनित रोग) डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके, इसका उपाय आमजन के सहयोग से ही संभव है। इसलिए डेंगू को नियंत्रित करने की दिशा में सामूहिक प्रयास जरूरी है। इसके लिए आमलोगों को पर्चा, बैनर व अन्य माध्यमों से भी अलर्ट किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक राज्यभर में सबसे अधिक पटना में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर नगर आयुक्त, पटना से मुलाकात कर डेंगू बुखार से बचाव को लेकर जागरूकता संदेश का प्रसारण कचरा संग्रह करने वाले वाहनों के माध्यम से कराने का अनुरोध किया गया है। पटना में कचरा संग्रह करने वाले वाहन जागरूकता संदेश सभी वार्ड में देंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसके मामले में पारासिटामोल को सुरक्षित दवा बताया गया है। उन्होंने कहा कि तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रीन या ब्रुफेन की गोलियां कभी नहीं लेनी चाहिए। इसके लिए भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में निशुल्क 102 एंबुलेंस की सेवा लेने या टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पतालों में डेंगू के इलाज की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।

अबतक 2674 की हुई पहचान

बिहार में गुरुवार तक 2674 डेंगू पीड़ितों की पहचान हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक 1631 की पहचान पटना में की गयी है। वहीं, नालंदा में 205, वैशाली में 48, गया में 34, पूर्वी चंपारण में 32 मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य में अभी 39मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं।

मुजफ्फरपुर में डेंगू के चार नये मरीज मिले

मुजफ्फरपुर में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई है। चारों नए मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। 17 मरीजों में 11 ग्रामीण व छह शहरी क्षेत्र के हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग होगी। शहरी क्षेत्र में निगम को कहा गया है।

डेंगू के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना में गुरुवार को 93 मरीज मिले। आईजीआईएमएस में सात डेंगू के मरीज भर्ती हैं। यहां 42 मरीजों की पहचान हुई। नगर निगम के बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग अंचल और अजीमाबाद अंचल सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

आमतौर पर डेंगू में 104 फॉरेनहाइट डिग्री तक का तेज बुखार होता है। लेकिन किशोरों और बच्चों में इस बीमारी की आसानी से पहचान नहीं की जा सकती। डेंगू पीड़ित लोगों में बुखार के साथ इनमें से कम से कम दो लक्षण अमूमन होते ही हैं।

प्रमुख लक्षण

● सिर दर्द

● मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द

● जी मिचलाना

● उल्टी लगना

● आंखों के पीछे दर्द

● ग्रंथियों में सूजन

● त्वचा पर लाल चकत्ते होना

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *