मुजफ्फरपुर : होली के मद्देनजर शराब जब्ती व धंधेबाजों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की देर शाम काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर अतरदह इलाके में ताड़ी दुकान की आड़ में मिलावटी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इलाके के कई घरों में घुसकर तलाशी ली। ताड़ी के ठिकाने को ध्वस्त किया। साथ ही लाठी चटकाते हुए घरों में घुसकर महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी। इससे आक्रोशित महिला और पुरुष सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इससेइलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मी समेत कई लोग चोटिल हो गए। लोगों के आक्रोश को देख पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

इस बीच अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर नगर, सदर, मिठनपुरा समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरडीएस कालेज के समीप आकर सभी पुलिसकर्मी रुक गए। लोगों का आक्रोश देख पुलिसकर्मियों को मौके पर जाकर दोबारा छापेमारी करने की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि होली को लेकर एहतियातन शराब जब्ती को लेकर एएलटीएफ व पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया। स्थिति शांतिपूर्ण है। दूसरी ओर लोगों का आरोप है कि घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि लूटपाट भी की। पुलिसकर्मियों ने आरोप को बेबुनियाद बताया। नगर डीएसपी रामनेरश पासवान ने बताया कि शराब को लेकर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में लोगों द्वारा विरोध करने की बातें सामने आई हैं। जांच कर कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

clat

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *