दुनिया के सबसे बड़े विमान स्ट्रेटोलॉन्च ने कैलिफोर्निया में पहली बार उड़ान भरी है. दो एयरक्राफ्ट बॉडी वाले इस विमान में छह बोइंग-747 इंजन लगे हैं. शनिवार को इस बड़े विमान ने अपनी पहली यात्रा मोजावे रेगिस्तान के ऊपर की. यह विमान 15 हजार फुट की ऊंचाई तक गया और इसकी अधिकतम गति 189 मील (305 किमी) प्रति घंटा रही. इस विमान के 385 फुट लंबे पंख किसी अमेरिकी फुटबॉल मैदान के जितने बड़े हैं.

The world's biggest plane's wingspan measures longer than a football field.

अपनी पहली उड़ान के दौरान यह विमान हवा में करीब ढाई घंटे तक रहा. इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट और सेटेलाइट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है. इस विमान का निर्माण स्केल्ड कम्पोजिट्स नाम की एक इंजीनियरिंग कंपनी ने किया है. इस कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन ने 2011 में बनाया था.

The jet's landing gear has 28 wheels.

पहली उड़ान के वक्त

2.5 घंटे तक हवा में रहा यह विमान

15 हजार फुट की ऊंचाई तक गया

305 किमी प्रति घंटे की रही रफ्तार

Virgin Orbit plans to use a customized Boeing 747-400 to compete with Stratolaunch.

सेटेलाइट को कक्षा में पहुंचायेगा विमान

इस विमान को सेटेलाइट के लॉन्च पैड के रूप में तैयार किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में सैटेलाइट को छोड़ने से पहले 10 किलोमीटर तक उड़ना है. यह सेटेलाइट को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा तक पहुंचाने में मदद करेगा. मौजूदा समय में टेकऑफ रॉकेट की मदद से सैटेलाइट को कक्षा में भेजा जाता है. अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो अंतरिक्ष में किसी चीज को भेजना जमीन से रॉकेट से भेजने से ज्यादा सस्ता हो जायेगा.

Stratolaunch pops a wheelie during January's high-speed taxi test.

इधर, जेटलाइनर में लगेंगे फोल्डिंग विंग्स

बोइंग कंपनी फोल्डिंग विंग्स वाला पहला कमर्शियल प्लेन तैयार कर रही है. पिछले दिनों 777-9 एक्स जेटलाइनर के फोल्डिंग विंग्स की पहली झलक सामने आयी थी. इसके विंग्स का फैलाव 235 फीट और पांच इंच होगा. 02 एयरक्राफ्ट बॉडी वाले इस विमान में छह बोइंग-747 इंजन लगे हैं.

Input : Prabhat Khabar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *